भिंड। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भिंड प्रशासन ने फिर से दो दिन के लिए टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं. जहां 17 और 18 अप्रैल को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है.
भिंड जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहें है. जिसे देखते हुए भिंड जिला और पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर से 17 और 18 अप्रैल को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं. इन दो दिनों तक सिर्फ जरुरी सामान मिलेंगे और लोगों के घरों तक होम डिलीवरी देने की व्यवस्था की जाएगी, सिर्फ मेडिकल और अस्पताल खुले रहेंगे.
भिंड एसपी ने जनता से सहयोग की अपील की है, साथी उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.