Bank Job Vacancy: हर साल लाखों युवा बैंक में नौकरी की आस में तैयारी करते हैं, कई खुश किस्मत होते हैं और कुछ का संघर्ष जारी रहता है, क्योंकि बैंक सबसे सिक्योर और जिम्मेदारी वाली नौकरी मानी जाती है. एक बार फिर ये मौका आ गया है, जब बैंक में अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है. देश के एक दो नहीं बल्कि तीन बड़े नामी बैंकों ने वेकेंसी निकाली हैं, जहां सीनियर मैनेजर, फायर ऑफिसर, रिस्क मेंजमेंट मैनेजर से लेकर स्पेशल केडर ऑफिसर तक के पद खाली हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में बन सकते हैं सीनियर मैनेजर: देश के लीडिंग बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही जॉब वैकेंसी के संबंध नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंक द्वारा सीनियर मैनेजर के 250 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिनमें 108 पद सामान्य वर्ग के लिए और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए हैं. नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 28 वर्ष से 37 साल रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग में कैटेगरी अनुसार उम्र में छूट का प्रावधान है. इन पोस्ट के लिए अभ्यर्थी 26 दिसंबर 2023 तक फीस के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं, इसके लिए सामान्य, इडब्लूएस, ओबीसी के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. योग्यता आदि की अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यूको बैंक में मैनेजर बनने का मौका: भारत की जाने-माने यूको(UCO) बैंक ने भी मैनेजर के कुल 142 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, हालाँकि ये सभी पद अलग अलग विभागों के हैं जिनमें मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट के 15 पद हैं. इसके लिये आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए, उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी. बैंक द्वारा चीफ रिस्क ऑफिसर के लिए 01 पोस्ट पर नियुक्ति होगी, जिसकी उम्र का दायरा 40 से 57 वर्ष रखा गया है. इसके अलावा अन्य पद फायर मैनेजर और मैनेजर लॉ के खाली हैं, जिन पर नियुक्तियों निकाली गई हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर वेकेंसी नोटिफिकेशन देखें. आवेदनकर्ता यहां 27 दिसंबर तक अपने फॉर्म भर सकते हैं.
Read More: |
आईडीबीआई बैंक में भी बंपर भर्तियां: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के स्वामित्य के अंर्तगत आने वाली आईडीबीआई बैंक आज देश की सरकारी बैंकों में से एक है. आईडीबीआई बैंक द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर बैंक में खाली पदों पर नियुक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया, जिन पर भर्ती के लिए आवेदनकर्ता 25 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक ने कुल 86 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं, इनमें 1 पोस्ट डीजीएम (Deputy General Manager), 39 पद एजीएम (Assistant General Manager) ग्रेड-C और 46 पद मैनेजर (ग्रेड-B) के हैं. इन पदों पर आयु की सीमा पदवार रखी गई जो 28 से 45 वर्ष तक हैं, अवडस्कन शुल्क, उम्र में छूट सहित अन्य जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी बैंकों द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के आधार पर है, अधिक जानकारी के लिए बैंक द्वारा जारी सूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखें. किसी भी बदलाव के लिए ETV Bharat जिम्मेदार नहीं होगा.