ETV Bharat / state

MP के कलेक्टर ने जारी किया खुद को गोली मारने का हुक्म! आखिर ऐसा क्या हुआ कि एमपी में मच गया सियासी हंगामा - भिंड कलेक्टर ने कहा मुझे गोली मार दो

भिंड में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कलेक्टर और एक शख्स आपस में भिड़ गए. जिसमें कलेक्टर ने खुद को गोली मारने के लिए कह दिया. अब कलेक्टर का 'मुझे गोली मार दो' वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डालकर सरकार पर निशाना साधा है. (argument between trader and bhind collector)

argument between trader and bhind collector
भिंड में कलेक्टर और व्यापारी के बीच बहस
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:29 PM IST

भिंड। अतिक्रमण हटाने गए कलेक्टर ने खुद को गोली मारने की बात कही. इसके बाद से ही इसका ट्विटर पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी से कलेक्टर की बहस हो गई. इस दौरान कलेक्टर आपा खो बैठे. कलेक्टर ने गुस्से में आकर कह दिया "गोली मार दो मुझे". वहीं इस मामले को लेकर अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

  • ये प्रदेश के भिंड ज़िले के कलेक्टर बताये जा रहे है , जो लोगों से कह रहे है कि मुझे गोली मारो…

    अब क्या करे बेचारे , शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे , शिवराज गुट , महाराज गुट , तोमर गुट किसकी सुने , भाजपा नेताओ का अनुचित दबाव ,जनता के साथ कैसे न्याय करे , दिन भर मानसिक परेशानी.. pic.twitter.com/mPm3ddFp0a

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने ट्वीट किया भिंड कलेक्टर का वीडियो
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर कलेक्टर और व्यापारियों के बीच के बवाल का वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि- 'ये प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर बताए जा रहे हैं, जो लोगों से कह रहे हैं कि मुझे गोली मारो...अब क्या करें बेचारे, शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करें, शिवराज गुट, महाराज गुट, तोमर गुट, किसकी सुने भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव जनता के साथ कैसे न्याय करें, दिन भर मानसिक परेशानी....

कर्मचारी मानसिक प्रताड़ना झेल रहेः सलूजा
'भाजपा सरकार में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे कर्मचारी'! इस ट्वीट के संबंध में सलूजा ने बताया कि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके पास आया था, जिसमें पता चला कि ये व्यक्ति जो कह रहे हैं मुझे गोली मार दो वह भिंड कलेक्टर हैं. इस वीडियो के जरिए पता चल रहा है की शिवराज सरकार में सरकारी कर्मचारियों की क्या स्थिति है. कर्मचारी कितनी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं, साथ ही उनका यह भी कहना है कि कर्मचारी भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव झेल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये हालात पूरे मध्य प्रदेश के हैं. भाजपा इतने गुटों में बंट चुकी है कि अधिकारी दबाव झेल रहे हैं और साथ ही उन्हें समझ नहीं आ रहा की वह किसकी सुनें. जनता को न्याय देने के लिए उन्हें फ्री हैंड नहीं मिल पा रहा.

bhind collector during removal of encroachment
भिंड कलेक्टर ने कहा मुझे गोली मार दो

कटनी टनल हादसा: 2 मजदूरों की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

क्या थी घटना
रविवार के दिन कलेक्टर और एसपी अचानक अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जहां सदर बाजार में सड़क को चौड़ा करने के लिए फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. अधिकारी बिना नोटिस दिए दुकानदारों के टीनशेड तोड़ने लगे. इसको लेकर विरोध और आक्रोश की स्थिति बन गयी. इसी बीच कलेक्टर सतीश कुमार एस अपना आपा खो बैठे थे, और यह पूरा विवाद हुआ. हालात बिगड़ते देख बाजार में धारा 144 भी लागू करनी पड़ी थी.

भिंड। अतिक्रमण हटाने गए कलेक्टर ने खुद को गोली मारने की बात कही. इसके बाद से ही इसका ट्विटर पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी से कलेक्टर की बहस हो गई. इस दौरान कलेक्टर आपा खो बैठे. कलेक्टर ने गुस्से में आकर कह दिया "गोली मार दो मुझे". वहीं इस मामले को लेकर अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

  • ये प्रदेश के भिंड ज़िले के कलेक्टर बताये जा रहे है , जो लोगों से कह रहे है कि मुझे गोली मारो…

    अब क्या करे बेचारे , शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे , शिवराज गुट , महाराज गुट , तोमर गुट किसकी सुने , भाजपा नेताओ का अनुचित दबाव ,जनता के साथ कैसे न्याय करे , दिन भर मानसिक परेशानी.. pic.twitter.com/mPm3ddFp0a

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने ट्वीट किया भिंड कलेक्टर का वीडियो
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर कलेक्टर और व्यापारियों के बीच के बवाल का वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि- 'ये प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर बताए जा रहे हैं, जो लोगों से कह रहे हैं कि मुझे गोली मारो...अब क्या करें बेचारे, शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करें, शिवराज गुट, महाराज गुट, तोमर गुट, किसकी सुने भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव जनता के साथ कैसे न्याय करें, दिन भर मानसिक परेशानी....

कर्मचारी मानसिक प्रताड़ना झेल रहेः सलूजा
'भाजपा सरकार में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे कर्मचारी'! इस ट्वीट के संबंध में सलूजा ने बताया कि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके पास आया था, जिसमें पता चला कि ये व्यक्ति जो कह रहे हैं मुझे गोली मार दो वह भिंड कलेक्टर हैं. इस वीडियो के जरिए पता चल रहा है की शिवराज सरकार में सरकारी कर्मचारियों की क्या स्थिति है. कर्मचारी कितनी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं, साथ ही उनका यह भी कहना है कि कर्मचारी भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव झेल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये हालात पूरे मध्य प्रदेश के हैं. भाजपा इतने गुटों में बंट चुकी है कि अधिकारी दबाव झेल रहे हैं और साथ ही उन्हें समझ नहीं आ रहा की वह किसकी सुनें. जनता को न्याय देने के लिए उन्हें फ्री हैंड नहीं मिल पा रहा.

bhind collector during removal of encroachment
भिंड कलेक्टर ने कहा मुझे गोली मार दो

कटनी टनल हादसा: 2 मजदूरों की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

क्या थी घटना
रविवार के दिन कलेक्टर और एसपी अचानक अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जहां सदर बाजार में सड़क को चौड़ा करने के लिए फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. अधिकारी बिना नोटिस दिए दुकानदारों के टीनशेड तोड़ने लगे. इसको लेकर विरोध और आक्रोश की स्थिति बन गयी. इसी बीच कलेक्टर सतीश कुमार एस अपना आपा खो बैठे थे, और यह पूरा विवाद हुआ. हालात बिगड़ते देख बाजार में धारा 144 भी लागू करनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.