भिंड। अतिक्रमण हटाने गए कलेक्टर ने खुद को गोली मारने की बात कही. इसके बाद से ही इसका ट्विटर पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी से कलेक्टर की बहस हो गई. इस दौरान कलेक्टर आपा खो बैठे. कलेक्टर ने गुस्से में आकर कह दिया "गोली मार दो मुझे". वहीं इस मामले को लेकर अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.
-
ये प्रदेश के भिंड ज़िले के कलेक्टर बताये जा रहे है , जो लोगों से कह रहे है कि मुझे गोली मारो…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब क्या करे बेचारे , शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे , शिवराज गुट , महाराज गुट , तोमर गुट किसकी सुने , भाजपा नेताओ का अनुचित दबाव ,जनता के साथ कैसे न्याय करे , दिन भर मानसिक परेशानी.. pic.twitter.com/mPm3ddFp0a
">ये प्रदेश के भिंड ज़िले के कलेक्टर बताये जा रहे है , जो लोगों से कह रहे है कि मुझे गोली मारो…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022
अब क्या करे बेचारे , शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे , शिवराज गुट , महाराज गुट , तोमर गुट किसकी सुने , भाजपा नेताओ का अनुचित दबाव ,जनता के साथ कैसे न्याय करे , दिन भर मानसिक परेशानी.. pic.twitter.com/mPm3ddFp0aये प्रदेश के भिंड ज़िले के कलेक्टर बताये जा रहे है , जो लोगों से कह रहे है कि मुझे गोली मारो…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022
अब क्या करे बेचारे , शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे , शिवराज गुट , महाराज गुट , तोमर गुट किसकी सुने , भाजपा नेताओ का अनुचित दबाव ,जनता के साथ कैसे न्याय करे , दिन भर मानसिक परेशानी.. pic.twitter.com/mPm3ddFp0a
कांग्रेस ने ट्वीट किया भिंड कलेक्टर का वीडियो
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर कलेक्टर और व्यापारियों के बीच के बवाल का वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि- 'ये प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर बताए जा रहे हैं, जो लोगों से कह रहे हैं कि मुझे गोली मारो...अब क्या करें बेचारे, शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करें, शिवराज गुट, महाराज गुट, तोमर गुट, किसकी सुने भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव जनता के साथ कैसे न्याय करें, दिन भर मानसिक परेशानी....
कर्मचारी मानसिक प्रताड़ना झेल रहेः सलूजा
'भाजपा सरकार में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे कर्मचारी'! इस ट्वीट के संबंध में सलूजा ने बताया कि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके पास आया था, जिसमें पता चला कि ये व्यक्ति जो कह रहे हैं मुझे गोली मार दो वह भिंड कलेक्टर हैं. इस वीडियो के जरिए पता चल रहा है की शिवराज सरकार में सरकारी कर्मचारियों की क्या स्थिति है. कर्मचारी कितनी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं, साथ ही उनका यह भी कहना है कि कर्मचारी भाजपा नेताओं का अनुचित दबाव झेल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये हालात पूरे मध्य प्रदेश के हैं. भाजपा इतने गुटों में बंट चुकी है कि अधिकारी दबाव झेल रहे हैं और साथ ही उन्हें समझ नहीं आ रहा की वह किसकी सुनें. जनता को न्याय देने के लिए उन्हें फ्री हैंड नहीं मिल पा रहा.
![bhind collector during removal of encroachment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-congress-tweet-dry-7206787_14022022120616_1402f_1644820576_647.jpg)
क्या थी घटना
रविवार के दिन कलेक्टर और एसपी अचानक अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जहां सदर बाजार में सड़क को चौड़ा करने के लिए फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. अधिकारी बिना नोटिस दिए दुकानदारों के टीनशेड तोड़ने लगे. इसको लेकर विरोध और आक्रोश की स्थिति बन गयी. इसी बीच कलेक्टर सतीश कुमार एस अपना आपा खो बैठे थे, और यह पूरा विवाद हुआ. हालात बिगड़ते देख बाजार में धारा 144 भी लागू करनी पड़ी थी.