भिंड। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया भिंड पहुंचे. इस दौरान खरगोन हिंसा को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. खरगोन हिंसा को मंत्री ने कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश की जनता को बांटना चाहती है. खरगोन और सेंधवा में हुई पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए मंत्री ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. (bjp Target on Digvijay Singh)
कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की सलाहकार समिति के गठन पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा 10 साल मुख्यमंत्री रहने वाले दिग्विजय सिंह वे व्यक्ति हैं जो अपने ट्विटर हैंडल से गलत फोटो वायरल कर रहे हैं. यह गलती पहली बार नहीं की वे पहले भी पाकिस्तान का फोटो वायरल कर चुके हैं. कांग्रेस चाहे सलाहकार समिति बना ले या गैर सलाहकार इसका उसे कोई फायदा नही होना है. उनके नेता कमलनाथ खुद दो पद पर बैठे हैं. ऐसे में कांग्रेस में गुटबाजी का दौर चल रहा है. जनता सब जानती है. डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में त्राहिमाम मचा के रखा था. इसीलिए उपचुनाव की तरह जनता 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी.
मध्यप्रदेश शांति का टापू: शांति का टापू कहा जाने वाले मध्यप्रदेश में अशांति फैलाने वाली कांग्रेस की भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों और दंगाइयों को कतई माफ नहीं किया जाएगा. शांति के टापू पर अशांति फैलाने का काम जो करेगा उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. पत्थर फेंकने वालों के घर तोड़कर सरकार ऐसा करने वालों को सख्त संदेश दे रही है.
खरगोन हिंसा बनी सियासी मुद्दा! दिग्विजय पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए ये आरोप