ETV Bharat / state

MP के युवक का UP में एक्सीडेंट, रात भर डेड बॉडी को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े - Delhi agra highway accident

आगरा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ. दिल्ली में एक युवती को कार काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई थी. वहीं, आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक बाइक सवार की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत के बाद शव के ऊपर से रात भर गाड़ियां निकलती रहीं (Delhi agra highway accident).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:48 PM IST

आगरा: दिल्ली में कार सवारों के युवती को घसीटने जैसी ही रोंगटे खड़े करने वाला हादसा आगरा में भी हुआ. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात मध्य प्रदेश के एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई (Delhi agra highway accident). हादसे के बाद रात भर मृतक का शव बीच हाईवे पर पड़ा रहा. कोहरे के कारण शव के ऊपर से रात भर तेज रफ्तार वाहन रौंदते हुए गुजरते रहे. इससे शव कई टुकड़े में बंट गया और हाईवे पर 100 मीटर तक चिथड़े बिखर गए. हड्डियां भी सड़क से चिपक गईंं. घटना की सूचना पर सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े से खुरचकर शव के हिस्सों इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

आगर में दिल्ली जैसा हादसा: सोमवार सुबह कोहरा थोड़ा छटने के बाद पास के एक ढाबे पर काम करने वाले युवक को सड़क पर कुछ चिपका दिखाई दिया, उसने पास जाकर देखा तो एक शव पड़ा था. जिसके ऊपर से वाहन गुजरने से शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था. तत्काल उसने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा मंगाकर सड़क पर चिपके चिथड़ों को खुरच-खुरच कर इकट्ठा किया. इसके बाद शव के हिस्सों को थैली में जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

एमपी युवक के शव पर रात भर रौंदती रहीं गाड़ियां: सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि हादसा आगरा दिल्ली हाईवे पर कीठम सूरसरोवर के सामने रविवार रात हुआ था. लेकिन हादसे की सूचना सोमवार सुबह मिली. हाईवे पर पड़े शव पर मथुरा की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहन रात भर निकलते रहे. क्योंकि, कोहरा अधिक था, इसलिए वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं हुई. मरने वाले की हड्डियां चकनाचूर होकर मांस के लूथड़ों के साथ-साथ सड़क पर चिपक गईं.

Damoh: सेल्फी पड़ी महंगी! 60 फीट ऊंचे पुल से गिरने से युवक की मौत

मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतकः सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला था. पुलिस को शव के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. मृतक की शिनाख्त गंगा चरण नरवारिया (30) निवासी गोविंद नगर भिंड-मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई. पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से नंबर ट्रेस कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

आगरा: दिल्ली में कार सवारों के युवती को घसीटने जैसी ही रोंगटे खड़े करने वाला हादसा आगरा में भी हुआ. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात मध्य प्रदेश के एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई (Delhi agra highway accident). हादसे के बाद रात भर मृतक का शव बीच हाईवे पर पड़ा रहा. कोहरे के कारण शव के ऊपर से रात भर तेज रफ्तार वाहन रौंदते हुए गुजरते रहे. इससे शव कई टुकड़े में बंट गया और हाईवे पर 100 मीटर तक चिथड़े बिखर गए. हड्डियां भी सड़क से चिपक गईंं. घटना की सूचना पर सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े से खुरचकर शव के हिस्सों इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

आगर में दिल्ली जैसा हादसा: सोमवार सुबह कोहरा थोड़ा छटने के बाद पास के एक ढाबे पर काम करने वाले युवक को सड़क पर कुछ चिपका दिखाई दिया, उसने पास जाकर देखा तो एक शव पड़ा था. जिसके ऊपर से वाहन गुजरने से शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था. तत्काल उसने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा मंगाकर सड़क पर चिपके चिथड़ों को खुरच-खुरच कर इकट्ठा किया. इसके बाद शव के हिस्सों को थैली में जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

एमपी युवक के शव पर रात भर रौंदती रहीं गाड़ियां: सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि हादसा आगरा दिल्ली हाईवे पर कीठम सूरसरोवर के सामने रविवार रात हुआ था. लेकिन हादसे की सूचना सोमवार सुबह मिली. हाईवे पर पड़े शव पर मथुरा की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहन रात भर निकलते रहे. क्योंकि, कोहरा अधिक था, इसलिए वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं हुई. मरने वाले की हड्डियां चकनाचूर होकर मांस के लूथड़ों के साथ-साथ सड़क पर चिपक गईं.

Damoh: सेल्फी पड़ी महंगी! 60 फीट ऊंचे पुल से गिरने से युवक की मौत

मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतकः सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला था. पुलिस को शव के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. मृतक की शिनाख्त गंगा चरण नरवारिया (30) निवासी गोविंद नगर भिंड-मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई. पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से नंबर ट्रेस कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.