ETV Bharat / state

सीएम हेल्पलाइन शिकायत मामले में खबर का असर, पीएचई कार्यपालन यंत्री को प्रशासन ने किया निलंबित - भिंड न्यूज

भिंड में शिकायतकर्ता को सार्वजानिक रुप से पागल कहने और समस्या का सुधार करने के बजाय शिकायतकर्ता को अपशब्द बोलने के चलते पीएचई विभाग के कार्यपालन पीआर गोयल पर कार्रवाई हुई है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और अधिकारी को पीएचई विभाग मुख्यालय ग्वालियर अटैच कर दिया गया है.

Hand pump complaint
हेंडपंप की शिकायत
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 12:51 AM IST

भिंड। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां हैंड पंप की शिकायत निवारण में अभद्र भाषा लिखकर और शिकायतकर्ता को पागल घोषित करने के जवाब मामले में राज्य शासन द्वारा पीएचई कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद भोपाल पीएचई विभाग वल्लभ भवन द्वारा निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

order of action
कार्रवाई के आदेश

लहार ब्लॉक के राहवली बेहड़ गांव में राहुल दीक्षित नाम के युवक द्वारा हैंडपंप खराब होने के शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई थी. जिस के निराकरण में पीएचई विभाग के कार्यपालन पीआर गोयल द्वारा शिकायत का निराकरण कराया जाना था. जिस पर उन्होंने यह लिखकर शिकायत बंद कर दी कि-

"कार्यपालन यंत्री के अनुसार शिकायतकर्ता पागल है, उसको मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. अंट-शंट बकता है. इसके पूरे परिवार को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. हैंडपंप खराब नहीं है. इसका दिमाग खराब है. पूरा पीएचई महकमा जानता है इसने मेरे हैंडपंप मैकेनिक के कपड़े तक फाड़ दिए थे. वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है अब हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता के सीने में गाड़ दिया जाएगा".

इस तरह की अभद्र भाषा का उपयोग होने के बाद शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित बेहद आहत हुए. राहुल के मुताबिक उनके पास उनके रिश्तेदारों और जानकार लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. जिससे वे मानसिक रूप से पीड़ित हैं क्योंकि विभाग द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

सार्वजनिक तौर पर उन्हें पागल घोषित करने का प्रयास किया गया है. इस बात की पूरी जानकारी लगने पर ईटीवी भारत उनके गांव पहुंचा और मामले की पड़ताल की. प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया. जिस पर पीएचई विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए गुरुवार देर शाम कार्यपालन यंत्री पी आर गोयल को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

लहार क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी शिवराज सरकार से मामले पर कार्रवाई की मांग की थी. मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही थी. वहीं पीएचई विभाग वल्लभ भवन द्वारा कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को निलंबन अवधि में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएचई विभाग मुख्यालय ग्वालियर अटैच कर दिया गया है.

भिंड। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां हैंड पंप की शिकायत निवारण में अभद्र भाषा लिखकर और शिकायतकर्ता को पागल घोषित करने के जवाब मामले में राज्य शासन द्वारा पीएचई कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद भोपाल पीएचई विभाग वल्लभ भवन द्वारा निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

order of action
कार्रवाई के आदेश

लहार ब्लॉक के राहवली बेहड़ गांव में राहुल दीक्षित नाम के युवक द्वारा हैंडपंप खराब होने के शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई थी. जिस के निराकरण में पीएचई विभाग के कार्यपालन पीआर गोयल द्वारा शिकायत का निराकरण कराया जाना था. जिस पर उन्होंने यह लिखकर शिकायत बंद कर दी कि-

"कार्यपालन यंत्री के अनुसार शिकायतकर्ता पागल है, उसको मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. अंट-शंट बकता है. इसके पूरे परिवार को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. हैंडपंप खराब नहीं है. इसका दिमाग खराब है. पूरा पीएचई महकमा जानता है इसने मेरे हैंडपंप मैकेनिक के कपड़े तक फाड़ दिए थे. वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है अब हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता के सीने में गाड़ दिया जाएगा".

इस तरह की अभद्र भाषा का उपयोग होने के बाद शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित बेहद आहत हुए. राहुल के मुताबिक उनके पास उनके रिश्तेदारों और जानकार लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. जिससे वे मानसिक रूप से पीड़ित हैं क्योंकि विभाग द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

सार्वजनिक तौर पर उन्हें पागल घोषित करने का प्रयास किया गया है. इस बात की पूरी जानकारी लगने पर ईटीवी भारत उनके गांव पहुंचा और मामले की पड़ताल की. प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया. जिस पर पीएचई विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए गुरुवार देर शाम कार्यपालन यंत्री पी आर गोयल को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

लहार क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी शिवराज सरकार से मामले पर कार्रवाई की मांग की थी. मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही थी. वहीं पीएचई विभाग वल्लभ भवन द्वारा कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को निलंबन अवधि में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएचई विभाग मुख्यालय ग्वालियर अटैच कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 12:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.