भिंड। डब्ल्यूडब्ल्यूई के भारतीय फाइटर सौरभ गुर्जर का पहला आगमन था. वे सबसे पहले गोहद के दंदरौआ पहुंचे, जहां, उन्होंने दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉ हनुमान के दर्शन किए. साथ ही महंत रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद वे मेहगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.
मालूम हो कि सौरभ एक रेसलर हैं, उन्हें अपने दोस्तों और बॉडी बिल्डिंग से भी काफी लगाव है. वे मेहगांव से सीधा भिंड अपने मित्रों से मिलने पॉवर हाउस जिम पहुँचे. यहां उन्हें देखने वालों भीड़ उमड़ पड़ी. यहां भीड़ का जोश भी देखने लायक था. जिम में मौजूद बॉडी बिल्डर्स ने भी सौरभ गुर्जर के आगे बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया.
'बॉलीवुड और WWE दोनो ही खूबसूरत फील्ड हैं'
बता दें कि WWE के सुपर स्टार रेसलर और बॉलीवुड ऐक्टर सौरभ गुर्जर से उनके रेस्लिंग और बॉलीवुड के अनुभव के बारे में पूछा तो, उन्होंने कहा के दोनों ही बहुत खूबसूरत फील्ड हैं. दोनों का अपना अलग मजा है. उनके लिए दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं. उन्होंने बताया कि दोनों में ही उनका प्रदर्शस शानदार रहा है.
उन्होंने बातचीत में बताया कि, जल्द ही वे सिनमा घरों की स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे लीड विलन के रोल में हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और मोनी रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
जल्द रिलीज होगी फिल्म ब्रह्मास्त्र
बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र लगभग तैयार है, लेकिन कोविड की वजह से फिलहाल काफी परेशनियां है, लेकिन जैसे ही सिनमाघर पूरी छमता के साथ खुलेंगे तो यह फिल्म रिलीज होगी. हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी के संबंध में कुछ भी बताने से माना किया, उन्होंने कहा कि यह सीक्रेट है और इसके लिए आपको फिल्म के आने का इंतजार करना होगा.
WWE में मध्यप्रदेश के इस बेटे ने नाम किया रौशन, Bollywood में भी कर चुके हैं काम
कोविड का बॉलीवुड पर गहरा असर
वहीं, बॉलीवुड पर कोरोना के असर की चर्चा करते हुए कहा कि, कोरोना का बॉलीवुड पर गहरा असर हुआ है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से संबंधित काफी लोगों को अपने रोजगार से कोरोना के चलते हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि, अब धीरे धीरे हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही रेस्लर और एक्टर सौरभ गुर्जर ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.