भिंड। जिले के लहार थाना क्षेत्र के निवासी राजीव परिहार ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है. जिसमें राजीव को बस से गिरा एक बैग मिला. जिसमें गहने और रुपये थे. लेकिन उन्होंने इसे रखने की बजाय डायल-100 में पदस्थ दीपेंद्र सैमिल को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद दीपेंद्र सैमिल ने बैग के सही मालिक का पता लगाकर उसको सुपुर्द कर दिया.
दरअसल, अहमदाबाद से एक सवारियों से भरी बस लहार आई. जिसमें से एक हरे रंग का एक बैग गिर गया. जो लहार नगर में लाल सिंह पैलेस के निवासी राजीव परिहार को मिला. जिसे उन्होंने 100 डायल पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब बैग को चेक किया तो उसमें टिफिन, कुछ रुपये और गहने थे. जिसके बाद आरक्षक दीपेंद्र सैमिल ने बैग की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की. जो कि बैग के असली मालिक श्रीकृष्ण बघेल तक पहुंची.
जानकारी लगते ही बैग के असली मालिक श्रीकृष्ण बघेल लहार थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने पूछताछ के बाद बैग उन्हें सौंप दिया. जिसके बाद बैग के मालिक ने आरक्षक दीपेंद्र को ईनाम देने का भी प्रयास किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आरक्षक का कहना है कि ये तो उनका फर्ज है, जो उन्होंने ईमानदारी से निभाया है.