भिंड(bhind)। जिले के मेहगांव पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं (sharab mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की .कार्रवाई में 60 पेटी अवैध शराब, 300 लीटर (ओपी) शराब तैयार करने का केमिकल जब्त किया गया. पांच हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर, पैकिंग मशीन, रैपर, शराब मिक्स करने में उपयोग होने वाले ड्रम, बरामद किए हैं. कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को मेहगांव इलाके में मुखबिर से सूचना मिली थी बहुआ गांव में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिसके आधार पर छापामार कार्रवाई की गई.पुलिस टीम ने गांव के हार में पुरुषोत्तम शर्मा के ट्यूबवेल पर छापेमारी की. जहां ट्यूबवेल की छत पर शराब का निर्माण करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री और ट्यूबवेल के अंदर से भारी मात्रा में 60 पेटी शराब भी जब्त की . पुलिस को मौके से करीब 60 पेटी बनी हुई अवैध शराब, 300 लीटर ओपी बरामद हुई. इसके साथ ही मौके से भरी मात्रा में शराब, शराब पैकिंग मशीन, पैकिंग मटेरियल जिसमें करीब 5 हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर, ढक्कन, स्टीकर, हॉलमार्क सहित 10 लाख का माल बरामद किया है.
जबलपुर: police ने ट्रक से seized की 1300 पेटी शराब
घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
एसडीओपी राजेश राठौर मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी मेहगांव थाना इलाके के बहुआ गांव में अवैध गतिविधियां हो रही है. पुलिस टीम ने ट्यूबेल की चारों तरफ घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब का निर्माण और पैकिंग करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने पांच और लोगों को इस गोरखधंधे में शामिल होने के बारे में बताया. जिनमें से तीन लोगों को उनकी निशानदेही पर अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब फैक्ट्री को संचालित करने वाले मुख्य सरगना शैतान सिंह भदौरिया और जितेंद्र परमार की गिरफ्तारी होना बाकी है. जिनकी तलाश की जा रही है.
ओपी से मदिरा बनाने का माप गलत हो तो जहर का करती है काम
एसडीओपी ने बताया कि अमूमन ओपी एक तरह का केमिकल होता है जिससे शराब तैयार की जाती है एक लीटर ओपी में 4 लीटर पानी मिलाकर कुल 5 लीटर अवैध शराब तैयार होती है. एक लीटर में 200 MLके 5 क्वार्टर तैयार होते हैं .इस तरह देख जाए तो 1 लीटर OP से 25 क्वार्टर अवैध शराब बनायी जा सकती है. इस तरह 300 लीटर ओपी से 15 सो लीटर लीटर तक शराब बनायी जा सकती थी. शराब से सात हजार से अधिक शराब के क्वार्टर तैयार किये जाते लेकिन अगर इसका माप गलत हो जाए तो यह जहरीली हो जाती है जिसकी वजह से अक्सर मौत की घटनाएं सामने आती है.