भिंड। जिले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. एक ही दिन में 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. चंबल डीआईजी के दौरे के बाद भिंड एसपी में रेत के अवैध उत्खनन के लिए जिम्मेदार मानते हुए रौन, ऊमरी और अमन थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है. वहीं कोतवाली टीआई और गोहद थाना प्रभारी के साथ एक प्रधान आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है.
दरअसल, नवागत डीआईजी चंबल रेंज राजेश हिंगणकर ने भिंड दौरे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें कई तरह की लापरवाही और अनियमितताएं देखने को मिलीं. जिनकी समीक्षा के बाद भिंड एसपी ने डीआईजी के निर्देश पर कार्रवाई की है. जिसमें तीन थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन को लेकर थाना प्रभारी अमायन जितेंद्र तोमर, थाना प्रभारी महेश शर्मा और रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया. साथ ही मामले की जांच कराने के भी निर्देश दे दिए हैं.
वहीं इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई उदयभान सिंह यादव पर भी गाज गिरी, उन्हें एक आपराधिक प्रकरण में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर सार्वजनिक तौर पर अनर्गल बातें करने को लेकर दुराचरण और अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच किया है. जबकि गोहद थाना प्रभारी अशोक कुमार एक्का और गोहद थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमल किशोर को भी प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस लाइन भेजा गया है