भिंड। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, इसी कड़ी में भिंड जिले में मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक साथ 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 मरीज भिंड शहर के हैं और अन्य 9 आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
भिंड जिले में लोग अब भी कोरोना महामारी को लेकर गंभीर नहीं हैं, इसका उदाहरण मंगलवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में देखने को मिला है. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन की गाइडलान का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोग बिना मास्क के बेवजह बाहर घूमते पाए गए हैं. यहीं वजह है कि एक साथ 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक बाहर से आए लोग जांच कराए बिना पहले अपने घर गए हैं, जिसके चलते ये स्थिति बनी है. पॉजिटिव आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं. वहीं एसएएफ-17 बटालियन के चार जवान शामिल हैं. जब स्वास्थ्य विभाग का अमला इन चार मरीजों को लेने के लिए बटालियन पहुंचा तो चारों मरीज वहां नहीं थे, वे अपने जानने वालों से मिलने गए हुए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और भिंड शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. जिसके बाद से इन जवानों के संपर्क में आए लोगों पर भी वायरस का खतरा बढ़ गया है.
22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 173 हो चुकी है. जिनमें से अब तक 112 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद से भिंड में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 61 हो गई है.