ETV Bharat / state

पुराने 22 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज

कोरोना संकट के बीच भिंड जिले से अच्छी खबर सामने आई है, जहां एक साथ पुराने 22 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं एक पॉजिटिव मामला भी सामने आया है. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में ठीक हुए मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत भरी सांस ली है.

infected 22 corona patients recovered
बड़ी संख्या में कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:44 PM IST

भिंड। देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 9 जून यानि मंगलवार को देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में पुराने 22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली. हालांकि एक नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि भी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 111 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, तो वहीं पुराने मरीजों के जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में से 22 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. इन 22 मरीजों में 13 वह मरीज हैं, जिन्हें दो दिन पहले डीआरडीओ से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया था. इन सभी 22 मरीजों को देर रात ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

हालांकि उन्हें अगले 2 हफ्तों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायद दी गई है. सीएमएचओ के मुताबिक इस तरह से जब एक साथ कई मरीज स्वस्थ होकर घर लौटते हैं, तो ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ का हौसला भी बढ़ता है.

एक कोरोना मरीज के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 106 हो गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक हुए 22 मरीजों के साथ अब कुल आंकड़ा 55 पर पहुंच गया है. ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 51 रह गई है.

भिंड। देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां 9 जून यानि मंगलवार को देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में पुराने 22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली. हालांकि एक नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि भी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 111 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, तो वहीं पुराने मरीजों के जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में से 22 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. इन 22 मरीजों में 13 वह मरीज हैं, जिन्हें दो दिन पहले डीआरडीओ से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया था. इन सभी 22 मरीजों को देर रात ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

हालांकि उन्हें अगले 2 हफ्तों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायद दी गई है. सीएमएचओ के मुताबिक इस तरह से जब एक साथ कई मरीज स्वस्थ होकर घर लौटते हैं, तो ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ का हौसला भी बढ़ता है.

एक कोरोना मरीज के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 106 हो गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक हुए 22 मरीजों के साथ अब कुल आंकड़ा 55 पर पहुंच गया है. ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 51 रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.