ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार ने भिंड से उमरिया-नीमच भेजे खतरनाक कुत्ते, जानें पॉवर और उनकी डाइट - खोजी कुत्ते

पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानि स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है. भिंड से भी डॉग स्क्वॉड के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है. ये दोनों खतरनाक डॉग्स हैं.

फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:36 AM IST

भिंड। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले अफसरों के तबादले हुए, अब कुत्तों को भी इधर से उधर किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानि स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है. भिंड से भी डॉग स्क्वॉड के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है. राज को उमरिया और ज्योति को नीमच भेजा गया है.

भिंड से उमरिया-नीमच भेजे गए खतरनाक कुत्ते

क्या है खासियत
राज और ज्योति दोनों ही भिंड पुलिस के ट्रेंड और कुशल डॉग हैं.
स्निफर डॉग्स और ज्योति नारको ट्रेड की डॉग हैं.
दोनों ही डॉग्स लेब्रा ब्रीड के हैं. इनकी सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है.
डॉग्स की रैंकिंग समाप्त होने से पहले ज्योति को डीएसपी की मानद रैंक प्रदान की गई थी.


इस तरह होती है डॉग्स की देखभाल
दोनों डॉग्स की दिनचर्या फिक्स है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार ही इनकी ट्रेनिंग, ट्रीटमेंट, क्लीनिंग, हाउसिंग और सैनिटाइजेशन प्रॉपर तरीके से की जाती है, जिसकी बराबर मॉनिटरिंग भी होती है. डॉग हैंडलर्स को भी साफ इंस्ट्रक्शंस है कि वे इनका ध्यान अच्छे से रखें और समय-समय पर उनकी कार्यक्षमता की मॉनीटरिंग की भी की जाती है.


कैसी है डॉग्स की डाइट
ज्योति और राज के लिए मुख्यालय से डाइट बजट अलॉटेड है, जिसमें करीब सात हजार हर महीने खर्च आता है, जिसमें इन का खाना, क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन का बेस्ट बैलेंस किया जाता है.


तबादलों से डॉग्स पर असर
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. अजय सोनी बताते हैं कि इन डॉग्स के ट्रांसफर से कई बार एटमॉस्फेरिकल प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. जैसे कि भिंड का वातावरण बहुत गर्म है. ऐसे में नई जगह के वातावरण में एडजस्ट होने में डॉग्स को काफी समय लग सकता है. कई बार इससे वे बीमार हो जाते हैं. जिससे उनकी ड्यूटी प्रभावित होती है. विशेषज्ञों की मानें तो इन ट्रांसफर से कहीं ना कहीं डॉग्स की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर असर जरूर पड़ेगा.

भिंड। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले अफसरों के तबादले हुए, अब कुत्तों को भी इधर से उधर किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानि स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है. भिंड से भी डॉग स्क्वॉड के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है. राज को उमरिया और ज्योति को नीमच भेजा गया है.

भिंड से उमरिया-नीमच भेजे गए खतरनाक कुत्ते

क्या है खासियत
राज और ज्योति दोनों ही भिंड पुलिस के ट्रेंड और कुशल डॉग हैं.
स्निफर डॉग्स और ज्योति नारको ट्रेड की डॉग हैं.
दोनों ही डॉग्स लेब्रा ब्रीड के हैं. इनकी सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है.
डॉग्स की रैंकिंग समाप्त होने से पहले ज्योति को डीएसपी की मानद रैंक प्रदान की गई थी.


इस तरह होती है डॉग्स की देखभाल
दोनों डॉग्स की दिनचर्या फिक्स है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार ही इनकी ट्रेनिंग, ट्रीटमेंट, क्लीनिंग, हाउसिंग और सैनिटाइजेशन प्रॉपर तरीके से की जाती है, जिसकी बराबर मॉनिटरिंग भी होती है. डॉग हैंडलर्स को भी साफ इंस्ट्रक्शंस है कि वे इनका ध्यान अच्छे से रखें और समय-समय पर उनकी कार्यक्षमता की मॉनीटरिंग की भी की जाती है.


कैसी है डॉग्स की डाइट
ज्योति और राज के लिए मुख्यालय से डाइट बजट अलॉटेड है, जिसमें करीब सात हजार हर महीने खर्च आता है, जिसमें इन का खाना, क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन का बेस्ट बैलेंस किया जाता है.


तबादलों से डॉग्स पर असर
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. अजय सोनी बताते हैं कि इन डॉग्स के ट्रांसफर से कई बार एटमॉस्फेरिकल प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. जैसे कि भिंड का वातावरण बहुत गर्म है. ऐसे में नई जगह के वातावरण में एडजस्ट होने में डॉग्स को काफी समय लग सकता है. कई बार इससे वे बीमार हो जाते हैं. जिससे उनकी ड्यूटी प्रभावित होती है. विशेषज्ञों की मानें तो इन ट्रांसफर से कहीं ना कहीं डॉग्स की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर असर जरूर पड़ेगा.

Intro:मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद से अभी तक तो अफसरों के ही तबादले किए जा रहे थे लेकिन अब यहां कुत्तों के भी तबादले हो रहे हैं यहां पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर खोजी कुत्तों यानी स्निफर डॉग्स के तबादले का आदेश जारी किया है भिंड से भी डॉग स्कॉट के दो डॉग राज और ज्योति का तबादला हुआ है जहां राज को उमरिया और ज्योति का तबादला नीमच किया गया है


Body:क्या है खासियत
राज और ज्योति दोनों ही भिंड पुलिस के ट्रेंड और कुशल डॉग हैं
राज स्निपर और ज्योति नारको ट्रेड की डॉग है
दोनों ही डॉग्स की ब्रीड लेब्रा है इन डॉग्स की सूंघने की शक्ति काफी अच्छी होती है
डॉग्स की रैंकिंग समाप्त होने से पहले ज्योति को डीएसपी की मानद रैंक प्रदान की गई थी

कैसे होती है देखभाल
इन दोनों डॉग्स की दिनचर्या का शेड्यूल फिक्स है पुलिस मुख्यालय के अनुसार ही इनकी ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट क्लीनिंग और इनकी हाउसिंग सैनिटाइजेशन प्रॉपर तरीके से की जाती है जिसकी बराबर मॉनिटरिंग भी होती है साथ ही डॉग हैंडलर्स को भी साफ इंस्ट्रक्शंस हैं कि वे इनका ध्यान अच्छे से रखें साथ ही समय-समय पर इनकी कार्यक्षमता की भी मॉनिटरिंग की जाती है

कैसी है डाइट
ज्योति और राज के लिए मुख्यालय से डाइट बजट एलॉटेड हैं जिसमें करीब ₹7000 हर महीने खर्चा आता है जिसमें इन का खाना इनकी क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन का बेस्ट बैलेंस किया जाता है

तबादलों से डॉग्स पर असर
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ अजय सोनी बताते हैं के इन डॉग्स के ट्रांसफर से कई बार एटमॉस्फेरिकल प्रॉब्लम्स हो जाती हैं जैसे कि भिंड का वातावरण बहुत गर्म है ऐसे में नई जगह के वातावरण से एडजस्ट होने में डॉग्स को काफी समय लग सकता है कई बार इससे डॉग बीमार भी हो जाते हैं हीट स्ट्रोक भी होने लगता है जिससे उनकी ड्यूटी प्रभावित होती है

बाइट- डॉक्टर अजय सोनी, फोरेंसिक एक्सपर्ट


Conclusion:तबादले का आदेश भले ही 23वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की ओर से पीटीएस डॉग के 46 डॉग हैंडलरों को मय डॉग समेत जारी किया गया हो लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इन ट्रांसफर से कहीं ना कहीं डॉग्स की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर असर जरूर पड़ेगा

भिंड से ईटीवी भारत के लिए पियूष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.