भिंड। जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 11 नए मरीज मिले. जिनमें से आठ मरीज भिंड शहर के हैं. लगातार मरीज बढ़ने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 222 हो चुकी है. हालांकि सोमवार जिले में 9 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती.
खासकर भिंड शहर में लोगों ने मनमानी के चलते कोरोना जैसी गंभीर महामारी को भी मजाक बनाकर रख दिया है, यहां जमकर लापरवाही की जा रही है. शहर में बिना मास्क लगाए लोग, बाइक पर ट्रिपलिंग, दुकानों में भीड़भाड़ आम बात ही गयी है. इन लापरवाहियों का नतीजा है की भिंड जिले में 222 कोरोना मरीज हो गए हैं. सोमवार को भी 92 सैंपल की आयी रिपोर्ट में 11 नए मरीज मिले हैं जिनमें भिंड शहर के मुख्य सदर बाजार में 4 मरीज, अटेर रोड इलाके में 2 मरीज, मातादीनपुरा में एक मरीज मिले हैं. जिसके बाद इन स्थानों को कंटेनमेंटजोन घोषित कर दिया गया है.
हालांकि अच्छी बात यह है कि आज आई रिपोर्ट में पूर्व के पॉजिटिव 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिनके स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन स्वस्थ हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 138 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके चलते कुल 222 मामलों में अब 84 केस एक्टिव बचे हैं.