ETV Bharat / state

बैतूलः पुल पार करते वक्त नदी में बहा युवक, देखे वीडियो - mp news betul

बैतूल जिले भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जहां उफनती नदी के बीच पुल पार कर रहा एक युवक नदी में बह गया. जिसकी तलाश जारी है.

पवन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:29 PM IST

बैतूल। प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. बैतूल जिले दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. जिसमें एक को तो बचा लिया गया. जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. बता दे कि लगातार हिदायतों के बाद भी लोग पुल पर पानी होने के बाद भी उस पर से निकल रहे हैं.

पवन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

घोड़ाडोगरी का एक युवक भडंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की तलाश का काम जारी है. बहने वाले युवक का नाम पवन राठौर बताया जा रहा है जो किसी काम से बाहर आए थे.

पवन को ढूंढने के दौरान ही एक और युवक उसी नहर में गिर गया, जिसको गोताखोरों ने तुरंत ही बचा लिया गया. जबकी निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत पवन राठौर को ढूंढने में अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. एएसपी बैतूल आरएस मिश्रा ने लोगों से फिर आग्रह करते हुए कहा की ऐसे नदी नालों को पार करने की कोशिश न की जाए.

बैतूल। प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. बैतूल जिले दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. जिसमें एक को तो बचा लिया गया. जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. बता दे कि लगातार हिदायतों के बाद भी लोग पुल पर पानी होने के बाद भी उस पर से निकल रहे हैं.

पवन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

घोड़ाडोगरी का एक युवक भडंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की तलाश का काम जारी है. बहने वाले युवक का नाम पवन राठौर बताया जा रहा है जो किसी काम से बाहर आए थे.

पवन को ढूंढने के दौरान ही एक और युवक उसी नहर में गिर गया, जिसको गोताखोरों ने तुरंत ही बचा लिया गया. जबकी निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत पवन राठौर को ढूंढने में अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. एएसपी बैतूल आरएस मिश्रा ने लोगों से फिर आग्रह करते हुए कहा की ऐसे नदी नालों को पार करने की कोशिश न की जाए.

Intro:बैतूल ।। बैतुल में ही रही तेज बारिश का असर नदियों में देखने को मिल रहा है। यहां भडंगा नदी में तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहा एक निर्माण कंपनी का सुपरवाइजर् बह गया है। व्यक्ति का नाम पवन राठौर निवासी घोड़ाडोंगरी बताया जा रहा । सूचना मिलने पर पुलिस और गोता खोर उसका शव ढूंढ ही रहे थे कि उसी जगह एक अन्य बाइक चालक ने पुल पार करने की कोशिश की और सीधा उफनती नदी में जा गिरा । जिसे तुरंत बचा लिया गया ।Body:दरअसल पहली घटना में घोड़ा डोंगरी के पास बटकीडोह और नारायणपुर के बीच से गुजरने वाले भड़ंगा नदी पर हादसा हुआ है।जिसकी ख़बर मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि नदी पार करते समय पुलिया अत्यधिक नीची होने के कारण ओर पुलिया के ऊपर से तेज़ बहाव में नदी पार करने वक़्त बहाव में तीन लोग बह गए थे । जिसमें से 2 लोगों को स्थानीय लोगों तथा चोपना पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकल लिया । तीसरा व्यक्ति घोड़ाडोंगरी निवासी पवन राठौड़ उम्र 50 बर्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। Conclusion:दोनो घटनाओं में जहां बाइक चालको की लापरवाही सामने आई है तो वंही सुरक्षा व्यवस्था
की लापरवाही । लेकिन लोगो मे जागरूकता की के चलते युवक की जान बच गई ।

बाइट -- आर एस मिश्रा ( एएसपी, बैतुल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.