ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम शिवराज सिंह का पुतला, देखती रह गई पुलिस - बैतूल युवा कांग्रेस

बैतूल में युवा कांग्रेस ने भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन किया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदर्शन स्थल पर पुलते को आग लगाकर ही पहुंचे और पुलिस देखती रह गई.

Youth Congress burnt effigy of CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह का पुतला फूंका
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:49 PM IST

बैतूल। युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और पुलिस देखती रह गई. शहर के लल्ली चौक पर युवा कांग्रेस को पुतला दहन करना था मुख्यमंत्री के पुतला दहन को लेकर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही छुपाकर रखे गए पुतले को कांग्रेसी आग लगाकर चौक पर लेकर पहुंचे गए. हालांकि बाद में पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े भी लेकिन, पुतला काफी हद तक जल चुका था. आग कम होने पर एक पुलिसकर्मी ने पुलते पर पानी डाला और आग बुझाई गई.

युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम शिवराज सिंह का पुतला
दरअसल, कांग्रेस ने भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन किया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स भोपाल के नीलम पार्क में अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन कोरोना वॉरियर्स पर लाठी चार्ज किया गया, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है. सरफराज खान का कहना है कि कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह का दबाव उचित नहीं है. पहले तो इन पर फूलों की वर्षा की गई और अब लाठी बरसाई जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि कार्रवाई नहीं होती है तो युवा कांग्रेस जगह-जगह सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी.

बैतूल। युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और पुलिस देखती रह गई. शहर के लल्ली चौक पर युवा कांग्रेस को पुतला दहन करना था मुख्यमंत्री के पुतला दहन को लेकर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही छुपाकर रखे गए पुतले को कांग्रेसी आग लगाकर चौक पर लेकर पहुंचे गए. हालांकि बाद में पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े भी लेकिन, पुतला काफी हद तक जल चुका था. आग कम होने पर एक पुलिसकर्मी ने पुलते पर पानी डाला और आग बुझाई गई.

युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम शिवराज सिंह का पुतला
दरअसल, कांग्रेस ने भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन किया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स भोपाल के नीलम पार्क में अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन कोरोना वॉरियर्स पर लाठी चार्ज किया गया, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है. सरफराज खान का कहना है कि कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह का दबाव उचित नहीं है. पहले तो इन पर फूलों की वर्षा की गई और अब लाठी बरसाई जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि कार्रवाई नहीं होती है तो युवा कांग्रेस जगह-जगह सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.