ETV Bharat / state

MP का छोरा बन गया 'बेवफा चायवाला': प्यार में धोके के बाद खोला चाय की दुकान, लोग लेने आ रहे हैं सेल्फी - 'बेवफा चायवाला'

बैतूल में एक प्रेमी को बेवफाई का इतना बड़ा सदमा लगा, कि उसने उसने चाय की दुकान खोल दी, और उस दुकान का नाम बेवफा चाय वाला रख दिया, इस प्रेमी की कहानी भी फिल्मी है.

If your heart is broken in love, it becomes 'Bewafa Chaiwala'
प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 4:25 PM IST

बैतूल। जिले में इन दिनों एक चाय की दुकान कॉफी चर्चा में है, चर्चा हो भी क्यों ना, क्योंकि इस चाय की दुकान का नाम बेवफा चाय वाला है, जो भी इस दुकान को देखता है, वो चाय पीने से खुद को रोक नहीं पाता है. और कई लोग तो दुकान के सामने सेल्फी भी खींचते हैं.

प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

प्यार में मिला धोखा तो खोल ली चाय की दुकान नाम रखा 'बेवफा चाय वाला'

दरअसल बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर गांव में एक चाय दुकान है, जिसका नाम है, बेवफा चाय वाला, जिसे मंगल अहांके चलाते हैं, इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है, यहां तक कि लोग चाय पीने जाते हैं, तो सेल्फी खींचना नहीं भूलते हैं, क्योंकि चाय की दुकान का नाम आकर्षण का केंद्र बन गया है.

अजब प्रेम की गजब कहानी

प्रेमी की कहानी थोड़ी फिल्मी है, दरअसल वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था, उसने उसे धोखा दे दिया और दूसरी शादी कर ली, इसके बाद उसने कोई गलत कदम नहीं उठाते हुए, उसी की याद में बेवफा चाय वाला के नाम पर अपनी चाय की गुमटी खोल ली, गुमटी का नाम बेवफा चाय वाला रख लिया, करीब 6 महीने से वह चाय दुकान चला रहा है और जीवन यापन कर रहा है.

प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

दुकान के सामने लोग खींचते हैं सेल्फी

चाय पीने के लिए दुकान आने वाले ग्राहक मंगल की जमकर तारीफ करते हैं, उनका कहना है कि मंगल बहुत अच्छा लड़का है और चाय भी अच्छी बनाता है, कई लोग तो चाय पीने के बाद इस दुकान के सामने सेल्फी भी लेते हैं, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं.

बैतूल। जिले में इन दिनों एक चाय की दुकान कॉफी चर्चा में है, चर्चा हो भी क्यों ना, क्योंकि इस चाय की दुकान का नाम बेवफा चाय वाला है, जो भी इस दुकान को देखता है, वो चाय पीने से खुद को रोक नहीं पाता है. और कई लोग तो दुकान के सामने सेल्फी भी खींचते हैं.

प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

प्यार में मिला धोखा तो खोल ली चाय की दुकान नाम रखा 'बेवफा चाय वाला'

दरअसल बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर गांव में एक चाय दुकान है, जिसका नाम है, बेवफा चाय वाला, जिसे मंगल अहांके चलाते हैं, इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है, यहां तक कि लोग चाय पीने जाते हैं, तो सेल्फी खींचना नहीं भूलते हैं, क्योंकि चाय की दुकान का नाम आकर्षण का केंद्र बन गया है.

अजब प्रेम की गजब कहानी

प्रेमी की कहानी थोड़ी फिल्मी है, दरअसल वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था, उसने उसे धोखा दे दिया और दूसरी शादी कर ली, इसके बाद उसने कोई गलत कदम नहीं उठाते हुए, उसी की याद में बेवफा चाय वाला के नाम पर अपनी चाय की गुमटी खोल ली, गुमटी का नाम बेवफा चाय वाला रख लिया, करीब 6 महीने से वह चाय दुकान चला रहा है और जीवन यापन कर रहा है.

प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

दुकान के सामने लोग खींचते हैं सेल्फी

चाय पीने के लिए दुकान आने वाले ग्राहक मंगल की जमकर तारीफ करते हैं, उनका कहना है कि मंगल बहुत अच्छा लड़का है और चाय भी अच्छी बनाता है, कई लोग तो चाय पीने के बाद इस दुकान के सामने सेल्फी भी लेते हैं, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं.

Last Updated : Jul 30, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.