बैतूल। जिले में बीते दिनों से तेज हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, जिसके चलते गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं जिले की तहसील मुलताई में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां गांव बांध के पानी से टापू बन गया है और साथ ही गांव का संपर्क बाकि जिले और प्रदेश से भी कट गया है.
भारी बारिश के चलते कई गांवों में भरा पानी, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क - टापू में हुए तब्दील
बैतूल जिले में तेज़ बारिश के चलते कई गांव टापू में हुए तब्दील हो गए है, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
रोजमर्रा की चीजो के लिए ग्रामीण परेशान
बैतूल। जिले में बीते दिनों से तेज हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, जिसके चलते गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं जिले की तहसील मुलताई में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां गांव बांध के पानी से टापू बन गया है और साथ ही गांव का संपर्क बाकि जिले और प्रदेश से भी कट गया है.
Intro:बैतूल ।। बीते एक सप्ताह से हो रही तेज बारिश ने बैतूल के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालात यह है कि कई गांव पानी से घिरकर टापू बन गए है। मुलताई तहसील का ऐसा ही एक गांव धारणी है जो बांध के पानी मे घिरकर टापू बन गया है।बीते चार दिनों से गांव का सड़क संपर्क बाकि जिले और प्रदेश से कट गया है। गांव के तीन ओर नदी और देहगुड़ डेम का पानी जमा हो।गया है। Body:अब यहां हालात यह है कि देहगुड़ डेम के पानी ने धारणी-पिसाटा मार्ग को भी डूबा दिया है। देहगुड़ डेम का निर्माण चार साल पहले किया गया था।। डेम बनने से धारणी पहुंच मार्ग डूब में चला गया है। ग्रामीणों की आवाजाही के लिए सिंचाई विभाग ने 6 करोड़ की।लागत से पुलिया और धारणी से पिसाटा मार्ग का निर्माण किया था। लेकिन इस बारिश में डेम में पानी का संग्रहण होने से मार्ग डूब गया है और पुलिया के दोनों ओर से मिट्टी धंसने लगी है। इन गांवों का टापू में तब्दील होने से स्कूली बच्चे 6 दिनों से स्कूल नही गए है तो वही एम्बुलेंस भी उनके तक नही पहुच पा रही है ।
ग्रामीणों ने बताया पुलिया निर्माण में बरती गई लापरवाही के संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।Conclusion:जिला कलेक्टर ने माना कि तेज़ बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है । हम रोजमर्रा की चीजों के लिए ग्रामीणों को दिक्कत ना हो उसकी तात्कालिक व्यवस्था कर रहे है ।
बाईट-- रितिक धाकड़ ( छात्र )
बाईट--राजेश पटैया ( ग्रामीण )
बाईट-- तेजस्वी एस नायक ( कलेक्टर )
ग्रामीणों ने बताया पुलिया निर्माण में बरती गई लापरवाही के संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।Conclusion:जिला कलेक्टर ने माना कि तेज़ बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है । हम रोजमर्रा की चीजों के लिए ग्रामीणों को दिक्कत ना हो उसकी तात्कालिक व्यवस्था कर रहे है ।
बाईट-- रितिक धाकड़ ( छात्र )
बाईट--राजेश पटैया ( ग्रामीण )
बाईट-- तेजस्वी एस नायक ( कलेक्टर )