बैतूल। भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता पर टीआई डीआर बच्चन को धमकी देने और गालीगलौज करने का आरोप लगा है. भैसदेही में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे टीआई डीआर बच्चन के साथ गालीगलौज कर उन्हें धमकाते दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने यह तक कह दिया कि टीआई को भैंसदेही लाने के लिए नोट शीट उन्होंने ही लिखवाई थी और अब वे उन्हें भिंड-मुरैना ही भिजवाएंगे. टीआई ने कांग्रेस नेता को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन धर्मेंद्र मालवी ने एक ना सुनी. एक तरफ तो कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में लगी है, उसी तेजी से कांग्रेसी सीएम की मेहनत पर पानी फेरने में लगे हैं.
बता दें कि ये पूरा मामला गणेश विसर्जन के दौरान का है. जुलूस में व्यवस्था बना रहे टीआई की कवायद कांग्रेस नेता को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर जनता के सामने ही टीआई को लताड़ लगा दी.