ETV Bharat / state

दो मनचलों के सिर से उतरा इश्क का भूत, बीच बाजार हुई धुनाई - Molestation of women

बैतूल में दो युवकों को छेड़छाड़ करना उस वक्त भारी पड़ गया जब बीच बाजार युवतियों को छेड़ रहे युवकों की जमकर पिटाई कर दी गई. युवकों ने माफी मांगी, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया.

Youth beating
युवकों की पिटाई
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:02 PM IST

बैतूल । जिले में दो मनचलों के सिर से आशिकी का भूत ऐसे उतरा की अब वे किसी युवती को देखने की भी हिम्मत नहीं करेंगे. छेड़छाड़ से परेशान युवतियों ने इन मनचलों की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी, इस धुंआधार पिटाई का वीडियो में भी सामने आया है. दरअसल. बैतूल के बाजार में बुधवार की शाम को मजदूरी करने वाली दो युवतियां चाट की दुकान पर गुपचुप खा रही थीं. तभी पास में खड़े दो युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका करारा जवाब दोनों युवतियों ने मौके पर ही दे दिया.

युवकों की पिटाई

युवतियों ने इन युवकों को बहुत समझाया, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. तब युवतियों ने सुरक्षा के लिहाज से चिल्लाना शुरू कर दिया. युवतियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और फिर क्या था, युवतियों ने इन लड़कों की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. लड़कियों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी बिना देर किए अपने हाथ साफ करते हुए इन मनचलों की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई खा चुके इन दोनों मनचलों के सिर से इश्क का भूत उतर गया और दोनों ने युवतियों से माफी मांग कर पैर छुए, तब युवतियों ने भी उन्हें माफ कर दिया और जाने दिया. बता दें कि इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.

बैतूल । जिले में दो मनचलों के सिर से आशिकी का भूत ऐसे उतरा की अब वे किसी युवती को देखने की भी हिम्मत नहीं करेंगे. छेड़छाड़ से परेशान युवतियों ने इन मनचलों की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी, इस धुंआधार पिटाई का वीडियो में भी सामने आया है. दरअसल. बैतूल के बाजार में बुधवार की शाम को मजदूरी करने वाली दो युवतियां चाट की दुकान पर गुपचुप खा रही थीं. तभी पास में खड़े दो युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका करारा जवाब दोनों युवतियों ने मौके पर ही दे दिया.

युवकों की पिटाई

युवतियों ने इन युवकों को बहुत समझाया, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. तब युवतियों ने सुरक्षा के लिहाज से चिल्लाना शुरू कर दिया. युवतियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और फिर क्या था, युवतियों ने इन लड़कों की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. लड़कियों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी बिना देर किए अपने हाथ साफ करते हुए इन मनचलों की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई खा चुके इन दोनों मनचलों के सिर से इश्क का भूत उतर गया और दोनों ने युवतियों से माफी मांग कर पैर छुए, तब युवतियों ने भी उन्हें माफ कर दिया और जाने दिया. बता दें कि इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.