बैतूल। भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के चलते मोदी सरकार ने चाइना के कई एप बैन कर दिए थे, जिसमें टिकटॉक ऐप भी शामिल था, टिकटॉक के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में थे. इसकी वजह से करोड़ों रुपए चीन ने कमाए थे, लेकिन अब जिले में ग्रामीण युवाओं ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जो न केवल मनोरंजन देगा बल्कि वीडियो के जरिए लाखों रुपये की कमाई भी की जा सकेगी.
जिले के शाहपुर जनपद पंचायत के रहने वाले 12वीं के वेदांश जैन और अनुराग पंचोली ने एक ऐसा एप बनाया है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है. इन दोनों युवाओं का कहना है कि, चीनी ऐप टिकटॉक बंद होने के बाद लाखों लोग निराश थे. उनके लिए सोशल मीडिया पर इस ऐप से बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं था. ऐसे में बेहतर विकल्प की तलाश में एक ऐप डेवलप किया गया है, जो 19 अक्टूबर 2020 को लांच हो जाएगा. साथ ही पब्लिक के लिए दशहरे पर्व पर गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
अनुराग पंचोली के मुताबिक यूट्यूब पर 'मुस्कान एक एहसास' नाम का ऐप बनाया जा चुका है, जिसके करीब 5 लाख फॉलोअर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, 'वी शॉर्ट्स' ऐप को बनाने में करीब 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें यूजर अपने वीडियो और ऑडियो अपलोड कर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
वेदंश जैन ने के मुताबिक, नए ऐप में कई फीचर्स है, जो टिकटॉक में भी नहीं थे. इस ऐप को ऑपरेट करना टिकटॉक से भी आसान है. उन्होंने कहा कि, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, गूगल प्ले और ईमेल के माध्यम से इस ऐप पर जा सकते हैं. इस ऐप को यूज करने वालों की प्रोफाइल होना जरूरी है, ताकि कोई भी यूजर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड न कर पाए.