बैतूल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर खेड़ी सावलीगढ़ से केरपानी तक विशाल तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई. जिसकी शुरूआत सुभाषचन्द्र बोस के पूजन व तिरंगा पूजन के साथ की गई. यात्रा में नेताजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर खेड़ी सावलीगढ़ से केरपानी तक विशाल तिरंगा रथ यात्रा का आयोजन जिले के शिक्षकों द्वारा किया गया. साथ ही नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. रथ यात्रा की शुरूआत जिले के शिक्षके द्वारा तिरंगे की पूजा कर की गई. इसके साथ ही ताप्ती नदी और संकट मोचक हनुमान मंदिर पर शिक्षकों द्वारा मनोकामनां पत्र भेंट किया गया. यात्रा में जोश के साथ देशप्रेमी नारे भी लगाए गए.