बैतूल। घोड़ाडोंगरी के भौंरा नदी के पास ट्रेन के टकराने से टाइगर शावक की मौत हो गई. शावक लगभग डेढ़ साल का था. घटना की सूचना मिलते ही सीसीएफ मोहन मीना वन अमला के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीएफ के मुताबिक टाइगर की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है. उन्होंने कहा कि शावक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है.
![Tiger cub killed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bet-01-breaking-tiger-pkg-mp10033_11052021095932_1105f_1620707372_348.jpg)