बैतूल। लॉकडाउन और कोरोना कहर के बीच चिकन के दामों में वृद्धि हुई है, 100 से 120 रूपए किलो बिकने वाला चिकन अब ढाई सौ रुपए किलो तक बिक रहा है. चिकन की बढ़ती कीमतों के दौरान लॉकडाउन में मुर्गा चोरी के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बरेठा-घोड़ाडोंगरी मार्ग का है, जहां पर रेलवे गेट के पास बीती रात चोरों ने तीन चिकन सेंटर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
चोरों ने दो चिकन सेंटर के ताले तोड़े और एक चिकन सेंटर की पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और मुर्गे चुरा कर ले गए. चिकन सेंटर संचालक दीपचंद भुजवरे ने बताया कि चोर चिकन सेंटर की पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और सेंटर से 20 मुर्गे और चाकू-छुरी चुरा कर ले गए. चोरों ने अन्य दो दुकानों में भी चोरी की है.
चिकन सेंटर संचालकों ने घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में शिकायत की है, इसके पूर्व घोड़ाडोंगरी तहसील के मढकाढाना गांव में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पॉल्ट्री फार्म पर धावा बोलकर 40 कड़कनाथ मुर्गा चुरा ले गए थे, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.