बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद लॉकडाउन 2 को लेकर प्रशासन के तेवर और सख्त हो गए हैं. बैतूल में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. यही वजह है कि लोग घरों में हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन न कर पाए, इसके लिए जिले की सीमांए सील कर दी गई हैं.
पुलिस के जवान शहर के हर चौहाने पर तैनात किए गए हैं. बैतूल में बीते 6 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद भैंसदेही ब्लॉक में तीन युवक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जो तबलीगी जमात से वापस आए थे. इनमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.