ETV Bharat / state

बच्चे कर सके ऑनलाइन पढ़ाई, इसलिए शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में दान की 16 स्मार्ट टीवी - कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज

बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लासेज का लाभ बच्चों तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने खुद के खर्चें से 16 स्मार्ट टीवी गांवों में दान की है. शिक्षकों के इस काम की जिले में जमकर तारीफ हो रही है.

Teachers donate 16 smart TVs in rural areas
शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में डोनेट की 16 स्मार्ट टीवी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:50 AM IST

बैतूल। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. लेकिन ग्रामीण अंचल के बच्चें संसाधन नहीं होने से परेशान हो रहे हैं. हालांकि शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर भी बच्चों की पढ़ाई का फॉलोअप लिया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों में एंड्रॉइड मोबाइल ना होने के चलते बच्चे की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला परियोजना समन्वयक सुबोध शर्मा के मार्गदर्शन में जन शिक्षा केंद्र जीन के 13 शालाओं के शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छापूर्वक स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी शालाओं को डोनेट की गई है.

शिक्षकों के द्वारा डोनेट की गई 32 इंच की स्मार्ट टीवी में एंड्राइड, फुल एचडी, मोबाइल कनेक्टिविटी के एडवांस फीचर्स है. सीएसी ललित आजाद और सतीश गीद ने बताया कि जनशिक्षा केंद्र के अंर्तगत 23 बसाहट है. जिनमें से 16 में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था हो चुकी है. वहीं जिन ग्रामों में डिजिटल क्लास के लिए कोई सुविधा नहीं है, शिक्षकों के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था बनाई जाएगी.

वहीं बी.आर. गायकवाड़ लेखापाल ने ईपीइएस देवठान को शाला के अच्छे कार्य से खुश होकर एक कंप्यूटर भेंट किया है. जिला कलेक्टर राकेश सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया, डीपीसी सुबोध शर्मा के हस्ते आज कलेक्टर कार्यालय में स्मार्ट टीवी डोनेशन का कार्यक्रम किया गया. कलेक्टर राकेश सिंह और सीईओ एम एल त्यागी ने सभी शिक्षकों की इस पहल की सराहना करते हुए बधाई दी है.

बैतूल। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. लेकिन ग्रामीण अंचल के बच्चें संसाधन नहीं होने से परेशान हो रहे हैं. हालांकि शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर भी बच्चों की पढ़ाई का फॉलोअप लिया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों में एंड्रॉइड मोबाइल ना होने के चलते बच्चे की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला परियोजना समन्वयक सुबोध शर्मा के मार्गदर्शन में जन शिक्षा केंद्र जीन के 13 शालाओं के शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छापूर्वक स्वयं के व्यय से स्मार्ट टीवी शालाओं को डोनेट की गई है.

शिक्षकों के द्वारा डोनेट की गई 32 इंच की स्मार्ट टीवी में एंड्राइड, फुल एचडी, मोबाइल कनेक्टिविटी के एडवांस फीचर्स है. सीएसी ललित आजाद और सतीश गीद ने बताया कि जनशिक्षा केंद्र के अंर्तगत 23 बसाहट है. जिनमें से 16 में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था हो चुकी है. वहीं जिन ग्रामों में डिजिटल क्लास के लिए कोई सुविधा नहीं है, शिक्षकों के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था बनाई जाएगी.

वहीं बी.आर. गायकवाड़ लेखापाल ने ईपीइएस देवठान को शाला के अच्छे कार्य से खुश होकर एक कंप्यूटर भेंट किया है. जिला कलेक्टर राकेश सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सुनारिया, डीपीसी सुबोध शर्मा के हस्ते आज कलेक्टर कार्यालय में स्मार्ट टीवी डोनेशन का कार्यक्रम किया गया. कलेक्टर राकेश सिंह और सीईओ एम एल त्यागी ने सभी शिक्षकों की इस पहल की सराहना करते हुए बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.