बैतूल| जिले के भीमपुर मुख्यालय के पास पड़ने वाली नदी की पुरानी पुलिया तोड़ दी गई है. जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राएं नदी पर बने स्टॉप डेम के पिल्लरों पर से छलांग लगाकर नदी पार करने को मजबूर हैं. अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करने भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय के माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे बारिश होने पर रोजाना ही मौत की छलांग लगाते हैं.
भैसदेही से भीमपुर तक सड़क निर्माण करने वाली केसीसी कंपनी ने सड़क निर्माण के दौरान यहां बनी पुलिया को तोड़ दिया गया है. जिस पर नई पुलिया का निर्माण करना था, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी कंपनी ने पुलिया के निर्माण को पूरा नहीं किया. ग्रामीणों के आवागमन के लिए निर्माण कंपनी ने नदी पर पाईप लगाकर एक एप्रोच मार्ग भी बनाया था लेकिन पहली बारिश में वो भी बह गया. कभी-कभी तो हालात ऐसे हो जाते हैं की सुबह जान को जोखिम में डालकर स्कूल गए बच्चे घर वापसी के समय नदी में आई अचानक बाढ़ की वजह से घंटों नदी के किनारे बैठ कर बाढ़ के कम होने का इंतजार करते हैं.
भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 से 50 गांवों का सीधा सड़क संपर्क टूट जाने के बाद भी इस पुलिया को लेकर अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. अगर हालात ऐसे ही रहते हैं तो पूरे वर्षा काल यहां से नदी पार करने वाले स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है. वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हालातों वाले क्षेत्र में स्कूल नहीं लगाने के सभी बीआरसी को निर्देश दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नजर आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.