बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में की जा रही फिल्म धाकड़ की शूटिंग का किराया नहीं दिया गया है. इसको लेकर सोमवार की शाम जब फिल्म की यूनिट शूटिंग करने के लिए पहुंची तो उन्हें सुरक्षा विभाग ने कोल हैंडलिंग प्लांट के बाहर ही रोक दिया.
आधे घंटे तक नहीं मिला प्रवेश
कोल हैंडलिंग प्लांट के प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि भुगतान को लेकर शूटिंग यूनिट को रोक दिया गया था. इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आधा घंटे बाद शूटिंग करने के लिए अनुमति देकर प्रवेश दिया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भुगतान करने का भरोसा दिलाया गया है, इस कारण शूटिंग की इजाजत दे दी गई है. अभिनेत्री कंगना रनौत कोल हैंडलिंग प्लांट में बनाए गए सेट पर शूटिंग कर रही हैं. इसके लिए घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी के आधिपत्य वाले कोल हैंडलिंग प्लांट, अपर रेस्ट हाउस एवं अन्य स्थानों का उपयोग किया जा रहा है.
आश्वासन के बाद शुरू हुई शूटिंग
शूटिंग के लिए 25 जनवरी से इन सभी स्थानों का किराया वसूल किया जाना है. हालांकि कोल हैंडलिंग प्लांट के प्रभारी कितनी राशि बाकी है, इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने इतना जरूर बताया कि भुगतान न किए जाने के कारण शूटिंग करने के लिए प्रवेश नहीं दिया गया था. बाद में मंगलवार को भुगतान करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सभी को प्रवेश देकर दिया गया और शूटिंग प्रारंभ हो गई है.