ETV Bharat / state

बैतूलः नवगठित शाहपुर नगर परिषद के वार्डों का हुआ आरक्षण

बैतूल जिले में बनाई गयी नगर परिषद शाहपुर में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. जिसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति के लिए वार्ड का आरक्षण किए गए.

Sdm during reservation process
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान एसडीएम
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:12 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवगठित शाहपुर नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गयी. नगर परिषद के अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए वार्डों का संशोधन, आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभाकक्ष में एसडीएम आरएस बघेल की मौजूदगी में हुई.

मध्यप्रदेश नगर पालिका के नियम एवं संचालनालय भोपाल के पत्र के आधार पर वार्ड आरक्षण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कुल 15 में से पांच वार्ड आरक्षित किए जाने से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत के लिए चार वार्ड आरक्षित किए जाने थे. लेकिन तीन वार्ड आरक्षित किए गए थे, इसलिए संशोधन अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के प्रावधान एवं प्रक्रिया अनुसार जनपद पंचायत शाहपुर के सभाकक्ष में आरक्षण प्रक्रिया की गई.

ओबीसी के लिए वार्ड क्रमांक चार डॉ. राधाकृष्णन वार्ड और वार्ड क्रमांक (6) पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड भी आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक (7) महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड तथा अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक (11) स्वामी विवेकानंद वार्ड को आरक्षित किया गया है. शाहपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. महिलाओं के लिए विभिन्न जाति प्रवर्ग में स्थिति में वार्ड क्रमांक (2) छत्रपति शिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक (13) पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वार्ड क्रमांक (15) महाराणा प्रताप सिंह तीनों अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए हैं.

अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं वार्ड क्रमांक (5) - सुभाषचंद्र बोस वार्ड और वार्ड क्रमांक (10) लालबहादुर शास्त्री वार्ड के लिए आरक्षित हुए हैं. अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक (9) अटल बिहारी वाजपेई वार्ड आरक्षित किया है. इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 इंदिरा गांधी एवं वार्ड क्रमांक 12 मंगल पांडे वार्ड आरक्षित किए गए हैं.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवगठित शाहपुर नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गयी. नगर परिषद के अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए वार्डों का संशोधन, आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभाकक्ष में एसडीएम आरएस बघेल की मौजूदगी में हुई.

मध्यप्रदेश नगर पालिका के नियम एवं संचालनालय भोपाल के पत्र के आधार पर वार्ड आरक्षण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कुल 15 में से पांच वार्ड आरक्षित किए जाने से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत के लिए चार वार्ड आरक्षित किए जाने थे. लेकिन तीन वार्ड आरक्षित किए गए थे, इसलिए संशोधन अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के प्रावधान एवं प्रक्रिया अनुसार जनपद पंचायत शाहपुर के सभाकक्ष में आरक्षण प्रक्रिया की गई.

ओबीसी के लिए वार्ड क्रमांक चार डॉ. राधाकृष्णन वार्ड और वार्ड क्रमांक (6) पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड भी आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक (7) महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड तथा अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक (11) स्वामी विवेकानंद वार्ड को आरक्षित किया गया है. शाहपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. महिलाओं के लिए विभिन्न जाति प्रवर्ग में स्थिति में वार्ड क्रमांक (2) छत्रपति शिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक (13) पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वार्ड क्रमांक (15) महाराणा प्रताप सिंह तीनों अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए हैं.

अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं वार्ड क्रमांक (5) - सुभाषचंद्र बोस वार्ड और वार्ड क्रमांक (10) लालबहादुर शास्त्री वार्ड के लिए आरक्षित हुए हैं. अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक (9) अटल बिहारी वाजपेई वार्ड आरक्षित किया है. इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 इंदिरा गांधी एवं वार्ड क्रमांक 12 मंगल पांडे वार्ड आरक्षित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.