बैतूल। आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में बैंक के सामने लुटेरे ने एक वृद्ध महिला से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, बैंक से पेंशन की राशि लेकर निकली वृद्धा से लूटेरे ने दस हजार रुपए लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बैंक से 10 हजार नकदी निकालने आई थी बुजुर्ग महिला
ग्राम अंधारिया निवासी कमला बाई बेडरे पेंशन की राशि निकालने आमला नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची थी. जहां पीड़ित वृद्ध महिला ने बैंक से 10 हजार रुपए निकाले. पीड़िता जैसे ही पैसे निकाल बाहर निकली, पहले से ही घात लगाए बैठे लुटेरे वृद्ध महिला से पैसे छीन भाग निकाले.
चंदा इकट्टा कर की वृद्ध महिला की मदद
इस वारदात के बाद महिला ने शांति धाम समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने पीड़िता की चंदा इकट्ठा कर मदद की . समिति के अध्यक्ष अतुलकर ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी. आमला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.