बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बेहडीढाना आंगनबाड़ी केंद्र 1 एवं 3 में पोषण माह दिवस का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं को पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई. 6 माह से 2 साल के बच्चों को संपूर्ण पोषण आहार से संबंधित जानकारी के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही छह माह पूर्ण करने वाले बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया.
कार्यक्रम में पोषण मटका विशेष आकर्षक का केंद्र रहा. जिसमें सही पोषण देश के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे ने बताया कि 6 माह के बाद शिशु को ऊपरी आहार कितना और कैसे दिया जाए. बच्चों की माताओं से कहा कि ऊपरी आहार के साथ-साथ वह 2 वर्ष तक अपना स्तनपान जारी रखें.
विभिन्न पोषण व्यंजनों के माध्यम से बताया कि खाने में सभी प्रकार की चीजें शामिल करनी चाहिए. जैसे दाल, चावल, अंडा, दूध, मछली, मौसमी फल, घी ,तेल, अंकुरित अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, आदि का सेवन करना चाहिए.