ETV Bharat / state

MP Heavy Rain भारी बारिश से शिवपुरी में कई घरों दीवारें गिरी, बैतूल में जान की परवाह किए बिना उफनते नाले को पार करते लोग

मध्यप्रदेश के बैतूल, शिवपुरी, उमरिया में भारी बारिश का कहर देखने को मिला. यहां शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश से कई लोगों का जीवन खतरे से खाली नहीं है. बैतूल के आठनेर में बाइक सवार 2 युवक बह गए थे. गनीमत रही कि तैरकर वह बाहर आ गए. बैतूल के ही आष्टी गांव में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से रपटा बह गया. ग्रामीणों ने रपटे का जल्द सुधार किए जाने की मांग की है. शिवपुरी में ग्रामीण जान की परवाह ना करते हुए पैदल और बाइक लेकर उफनते नाले को पार करते नजर आए. तो वहीं बैराड़ के ग्राम पटेवरी में बारिश के कारण कई घरों दीवारें गिर गई. उमरिया में जोहिला डैम खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया इसके कारण 2 गेट खोल दिए गए हैं. MP Heavy Rain, Shivpuri Heavy Rain, Betul Heavy Rain, Umaria Heavy Rain

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 2:41 PM IST

MP Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

बैतूल/शिवपुरी/उमरिया। जिले में नदी-नालों की बाढ़ में कई लोगों के इस साल बह जाने के बावजूद लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सामने उफनती नदी साफ नजर आने के बाद भी जरा भी सब्र रखने को तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि बाढ़ में बहने की घटनाएं लगातार जारी है. ऐसी ही एक घटना में आठनेर क्षेत्र में बाइक सवार 2 और युवक बह गए. गनीमत रही कि, बाढ़ के पानी का वेग कम था, इन्हें तैरना भी आता था. इसलिए जान बच गई.

Shivpuri Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

मोटर साइकिल के साथ बह गए थे युवक: जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हीरादेही-बेलकुंड चांदगढ़ नदी उफान पर थी. इसी बीच 2 युवक मोटर साइकिल समेत पुलिया पार करने लगे. बीच नदी में पहुंचने के बाद वे मोटर साइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पाए. इसी बीच पानी का तेज बहाव उन्हें मोटर साइकिल समेत बहा ले गया. समाजसेवी नामदेव गावंडे ने बताया कि, दोनों युवक सुरक्षित बाहर आ गए हैं. उन्होंने अपनी मोटर साइकिल भी बाहर निकाल ली है. दोनों युवकों के सुरक्षित बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

Shivpuri Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

Dhar Dam Leakage, तस्वीरों में देखें एमपी में बारिश से मची तबाही

ग्रामीणों की जुटी भीड़: शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर थे. भारी बारिश के बीच लोग लापरवाही करते नजर आए. मामला बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़ धोरिया के बीच पड़ने वाले बरसाती नाले का है. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद यह बरसाती नाला उफान पर था. इस कारण नाले के दोनों तरफ दोपहिया और चार पहिया वाहन सहित ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. इसी बीच कुछ ग्रामीण जान की परवाह ना करते हुए पैदल और बाइक लेकर उफनते नाले को पार करते नजर आए.

Betul Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

MP Heavy Rain अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, नहाने गए 2 युवक बीच धार पर फंसे, रेस्क्यू जारी

घरों में भर गया बारिश का पानी: शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पटेवरी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. शुक्रवार की दोपहर हुई लगभग डेढ़ घंटे की बारिश से यहां आफत छा गई. भारी बारिश के कारण गांव की आदिवासी बस्ती के घरों में बारिश का पानी भर गया. घरों में रखा घरेलू सामान, खाद्यान्न भी नष्ट हो गया. ग्राम पंचायत के सरपंच अमरचंद धाकड़ ने बताया कि, आधा सैकड़ा गरीब आदिवासी सड़क पर आ गए. बारिश के कारण कई घरों की मिट्टी की दीवारें गिर गई. घरेलू सामान, खाद्यान्न,कपड़े मिट्टी में मिल गए. ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

MP Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

MP में कारम डैम की तबाही से लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू शुरु, एयरफोर्स अलर्ट पर डैम के वॉल्व खोले गए

रपटे का सुधार किए जाने की मांग: बैतूल जिले के कई गांवों में नदी-नालों पर रपटे नहीं बने हैं. ऐसे में ग्रामीणों को हर साल बारिश में मुसीबत उठाना पड़ रहा है. दूसरी ओर कई गांवों में तेज बारिश से रपटे और पुलिया के बह जाने के कारण परेशानियां बढ़ा गई है. जिले के आष्टी गांव में लोग इसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं. यहां बच्चों को स्कूल जाने के लिए पहले तेज बहाव और पत्थरों भरी नदी पार करना पड़ रहा है. माडू नदी के एक ओर पुरानी बस्ती है. नदी के दूसरी ओर नई बस्ती है. ऐसे में पुरानी बस्ती के लोगों को अपनी सभी जरुरतों के लिए नई बस्ती ही जाना होता है. आवाजाही के लिए माडू नदी पर रपटा बना था. पिछले दिनों हुई भारी बारिश से यह रपटा बह गया. ग्रामीणों ने रपटे का जल्द सुधार किए जाने की मांग की है.

Vidisha Heavy Rain 8 घंटे और 16 किलोमीटर दूर पानी में बहती रही महिला, जिंदा मिली

जोहिला डैम के गेट खुले: उमरिया जिले में भी इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिले के पाली में इन दिनों झमाझम बरसात से मंगठार स्थित जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं. उमरिया जिले के मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बना जोहिला डैम जोहिला नदी पर बना है. झमाझम बारिश के बाद जोहिला डैम खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया. इसके बाद डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. डैम का गेट खुलने के समय जिले के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. MP Heavy Rain, Shivpuri Heavy Rain, Betul Heavy Rain, Umaria Heavy Rain

बैतूल/शिवपुरी/उमरिया। जिले में नदी-नालों की बाढ़ में कई लोगों के इस साल बह जाने के बावजूद लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सामने उफनती नदी साफ नजर आने के बाद भी जरा भी सब्र रखने को तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि बाढ़ में बहने की घटनाएं लगातार जारी है. ऐसी ही एक घटना में आठनेर क्षेत्र में बाइक सवार 2 और युवक बह गए. गनीमत रही कि, बाढ़ के पानी का वेग कम था, इन्हें तैरना भी आता था. इसलिए जान बच गई.

Shivpuri Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

मोटर साइकिल के साथ बह गए थे युवक: जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हीरादेही-बेलकुंड चांदगढ़ नदी उफान पर थी. इसी बीच 2 युवक मोटर साइकिल समेत पुलिया पार करने लगे. बीच नदी में पहुंचने के बाद वे मोटर साइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पाए. इसी बीच पानी का तेज बहाव उन्हें मोटर साइकिल समेत बहा ले गया. समाजसेवी नामदेव गावंडे ने बताया कि, दोनों युवक सुरक्षित बाहर आ गए हैं. उन्होंने अपनी मोटर साइकिल भी बाहर निकाल ली है. दोनों युवकों के सुरक्षित बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

Shivpuri Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

Dhar Dam Leakage, तस्वीरों में देखें एमपी में बारिश से मची तबाही

ग्रामीणों की जुटी भीड़: शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर थे. भारी बारिश के बीच लोग लापरवाही करते नजर आए. मामला बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़ धोरिया के बीच पड़ने वाले बरसाती नाले का है. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद यह बरसाती नाला उफान पर था. इस कारण नाले के दोनों तरफ दोपहिया और चार पहिया वाहन सहित ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. इसी बीच कुछ ग्रामीण जान की परवाह ना करते हुए पैदल और बाइक लेकर उफनते नाले को पार करते नजर आए.

Betul Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

MP Heavy Rain अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, नहाने गए 2 युवक बीच धार पर फंसे, रेस्क्यू जारी

घरों में भर गया बारिश का पानी: शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पटेवरी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. शुक्रवार की दोपहर हुई लगभग डेढ़ घंटे की बारिश से यहां आफत छा गई. भारी बारिश के कारण गांव की आदिवासी बस्ती के घरों में बारिश का पानी भर गया. घरों में रखा घरेलू सामान, खाद्यान्न भी नष्ट हो गया. ग्राम पंचायत के सरपंच अमरचंद धाकड़ ने बताया कि, आधा सैकड़ा गरीब आदिवासी सड़क पर आ गए. बारिश के कारण कई घरों की मिट्टी की दीवारें गिर गई. घरेलू सामान, खाद्यान्न,कपड़े मिट्टी में मिल गए. ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

MP Heavy Rain
एमपी में भारी बारिश

MP में कारम डैम की तबाही से लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू शुरु, एयरफोर्स अलर्ट पर डैम के वॉल्व खोले गए

रपटे का सुधार किए जाने की मांग: बैतूल जिले के कई गांवों में नदी-नालों पर रपटे नहीं बने हैं. ऐसे में ग्रामीणों को हर साल बारिश में मुसीबत उठाना पड़ रहा है. दूसरी ओर कई गांवों में तेज बारिश से रपटे और पुलिया के बह जाने के कारण परेशानियां बढ़ा गई है. जिले के आष्टी गांव में लोग इसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं. यहां बच्चों को स्कूल जाने के लिए पहले तेज बहाव और पत्थरों भरी नदी पार करना पड़ रहा है. माडू नदी के एक ओर पुरानी बस्ती है. नदी के दूसरी ओर नई बस्ती है. ऐसे में पुरानी बस्ती के लोगों को अपनी सभी जरुरतों के लिए नई बस्ती ही जाना होता है. आवाजाही के लिए माडू नदी पर रपटा बना था. पिछले दिनों हुई भारी बारिश से यह रपटा बह गया. ग्रामीणों ने रपटे का जल्द सुधार किए जाने की मांग की है.

Vidisha Heavy Rain 8 घंटे और 16 किलोमीटर दूर पानी में बहती रही महिला, जिंदा मिली

जोहिला डैम के गेट खुले: उमरिया जिले में भी इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिले के पाली में इन दिनों झमाझम बरसात से मंगठार स्थित जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं. उमरिया जिले के मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बना जोहिला डैम जोहिला नदी पर बना है. झमाझम बारिश के बाद जोहिला डैम खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया. इसके बाद डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. डैम का गेट खुलने के समय जिले के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. MP Heavy Rain, Shivpuri Heavy Rain, Betul Heavy Rain, Umaria Heavy Rain

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.