आमला (बैतूल)। बेटियां जब उल्लेखनीय कार्य करती हैं तो परिवार ही नहीं पूरा समाज गौरान्वित होता है.आमला की बेटी अवनधती प्रधान ने कुछ ऐसा ही करके अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे बैतूल जिले का नाम रोशन किया है. पिता गोपाल प्रधान और माता रजनी प्रधान की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि उनकी लाडली बेटी ने डीएसपी बनकर उनका नाम रोशन किया है. एयर फोर्स स्टेशन आमला में पदस्थ गोपाल प्रधान की बेटी अवनधती प्रधान ने अपने पहले ही प्रयास में ये उपलब्धि हासिल की है.
एमपीपीएससी 2020 में एग्जाम : अवनधती प्रधान ने केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला से 2015 में श्रेष्ठ अंकों से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की. इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर अपना लक्ष्य सिविल सेवा की तरफ लगाया और पीएस एकेडमी इंदौर से कोचिंग ली. अपने पहले ही प्रयास में वह डीएसपी के पद पर चयनित हुईं. वर्ष 2020 सत्र में ये चयनित हुई. इसके बाद इंटरव्यू सहित अन्य परीक्षाओं में श्रेष्ठता साबित करते हुए इस मुकाम तक पहुंचीं. इस उपलब्धि पर विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने पूरे परिवार को बधाई दी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
युवाओं को दिया संदेश : क्षेत्र के कई लोगों ने अवनधती को बधाई दी है. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सतत नित नए आयाम स्थापित करें. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. अपनी इस उपलब्धि पर अवनधती ने बताया कि माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सपोर्ट से ये मुकाम हासिल किया है. युवाओं को संदेश देते हुए अवनधती ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. मन मे कभी निराशा के भाव मत आने दीजिये. बस लक्ष्य की ओर लगे रहिए. सफलता जरूर मिलती है.