बैतूल। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अधिकारियों के साथ जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की.बैठक में सखलेचा ने जिले में खाद्य प्रसंस्करण, मैकेनिकल, प्लास्टिक, वुडन फर्नीचर, सीमेंट, वन आधारित उद्योगों को अधिक से अधिक स्थापित करने के लिए अधिकारियों को स्थानीय बड़े व्यापारियों के साथ बैठक करने और उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा परम्परागत खेती से हटकर नेपियर ग्रास (घास) लगाने के साथ ही कृषकों को अधिक से अधिक आय और कृषि लाभ का व्यवसाय करने के भी निर्देश दिए.
40 लाख से कम टर्नओवर वाले जीएसटी से पृथक
साथ ही वन एवं औषधीय पौधों के कलेक्शन के साथ ही महुआ, गुल्ली वन आधारित उपजों की औद्योगिक इकाइयां स्थापित करें. 40 लाख से कम टर्नओवर वाले उद्योगों को जीएसटी से पृथक रखा जाए. बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, कलेक्टर और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
एमएसएमई में स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा गया
बैठक में बताया गया कि एमएसएमई में स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा गया है. गुणवत्तापूर्वक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय स्थापित करने के साथ ही शासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी और अनुदान स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा.
बैंक लोन सरल प्रक्रिया से मिलेगा
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय संस्थाओं से बैंक लोन सरल प्रक्रिया से उद्योगपतियों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बैतूल में रेलवे परिसर में रोल ऑन रोल ऑफ रेक प्वाइंट बनाने के लिए रेलमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन भी दिया. बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एसएन मनोते सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.