ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई, रेत से भरे 36 ट्रक किए जब्त

बैतूल जिले के भैंसदेही में राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. जिसमें रेत के अवैध परिवहन करते हुए 36 ट्रकों को जब्त किया गया है.

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:22 PM IST

Revenue department and police seize 36 trucks loaded with illegal sand
अवैध रेत से भरे 36 ट्रक जब्त

बैतूल। खनिज पखवाड़े के तहत बैतूल जिले के भैंसदेही में शुक्रवार को रेत के अवैध परिवहन करते कई वाहनों को जब्त किया गया है. दरअसल लंबे समय से बैतूल से महाराष्ट्र की ओर रेत परिवहन करने का अवैध कार्य जारी था, जिसके चलते राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.

अवैध रेत से भरे 36 ट्रक जब्त

इस मामले में एसडीएम राधेश्याम बघेल के मुताबिक खनिज पखवाड़े के तहत शुक्रवार को बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर गुदगांव चौपाटी से केरपानी गांव तक नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी में करीब 100 ट्रकों की जांच की गई. जिसमें 36 ट्रकों को जब्त कर जांच में लेकर विश्राम गृह भैंसदेही में खड़ा किया गया है. ये सभी ट्रक महाराष्ट्र के अमरावती शहर जा रहे थे. इन ट्रकों में रॉयल्टी होशंगाबाद की पाई गई है, जबकि रेत शाहपुर- भौरा से भरी गई है. इस संबंध में जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

बैतूल। खनिज पखवाड़े के तहत बैतूल जिले के भैंसदेही में शुक्रवार को रेत के अवैध परिवहन करते कई वाहनों को जब्त किया गया है. दरअसल लंबे समय से बैतूल से महाराष्ट्र की ओर रेत परिवहन करने का अवैध कार्य जारी था, जिसके चलते राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.

अवैध रेत से भरे 36 ट्रक जब्त

इस मामले में एसडीएम राधेश्याम बघेल के मुताबिक खनिज पखवाड़े के तहत शुक्रवार को बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर गुदगांव चौपाटी से केरपानी गांव तक नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी में करीब 100 ट्रकों की जांच की गई. जिसमें 36 ट्रकों को जब्त कर जांच में लेकर विश्राम गृह भैंसदेही में खड़ा किया गया है. ये सभी ट्रक महाराष्ट्र के अमरावती शहर जा रहे थे. इन ट्रकों में रॉयल्टी होशंगाबाद की पाई गई है, जबकि रेत शाहपुर- भौरा से भरी गई है. इस संबंध में जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:बैतुल ।। हेमंत पवार, स्ट्रिंगर ।।

खनिज पखवाड़े के तहत बैतुल के भैंसदेही में शुक्रवार को रेत के अवैध परिवहन करते हुए कई वाहनों को जप्त किया है। दरअसल लंबे समय से बैतूल से महाराष्ट्र की ओर रेत परिवहन करने का अवैध कार्य जारी था जिसके चलते राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई। Body:एसडीएम राधेश्याम बघेल के मुताबिक खनिज पखवाड़े के तहत शुक्रवार को बैतुल परतवाड़ा मार्ग पर गुदगांव चौपाटी से केरपानी गांव तक नाकाबंदी कर लगभग 100 ट्रकों की जांच की गई। जिसमें 36 ट्रकों को जप्त कर जांच में लेकर विश्राम गृह भैंसदेही में खड़ा किया गया है । लगभग यह सभी ट्रक महाराष्ट्र के अमरावती शहर जा रहे थे इन ट्रकों में रॉयल्टी होशंगाबाद की पाई गई है जबकि रेत शाहपुर - भौरा से भरी गई है। इस संबंध में जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।

Conclusion:बाईट - राधेश्याम बघेल( एसडीएम )
Last Updated : Feb 7, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.