बैतूल। लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है, जिससे आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के कोलगांव का है, जहां फोफस नदी किनारे लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका का पेड़ पर लगे फांसी के फंदे से झूलता शव मिला. ये दोनों 4 महीने से साथ रह रहे थे.
30 जून यानी मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों के शव फोफस नदी के पास अर्जुन के पेड़ पर लटका मिला, दोनों ने एक ही साड़ी के दोनों किनारों से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को फंदे से उतारा गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान एसडीओपी अभयराम चौधरी और टीआई महेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
इस पूरी घटना को लेकर एएसआई एनके पाल ने बताया कि कोलगांव निवासी 22 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती चार माह से साथ रह रहे थे. दोनों एक ही साड़ी के फंदे से झूलते हुए मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.