बैतूल। बैतूल लोकसभआ सीट से बीजेपी ने दुर्गादास उइके को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने युवा चेहरे रामू टेकाम को बीजेपी का गढ़ भेदने की जिम्मेदारी सौंपी है. बैतूल में 9 उम्मीदवार हैं, जिनमें 7 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. बैतूल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला के मतदान केंद्र में लाइन में लगकर मतदान किया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना बहुत जरुरी है.
बैतूल में एक दूल्हे बारात रुकवाकर मतदान किया. दूल्हे ने कहा कि वे दूल्हा बनने के साथ-साथ देश के लोकतंत्र के महापर्व में भी भाग ले रहे हैं.
हरसूद से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष विजय शाह पर कांग्रेस कार्यकर्ता से हुई नोकझोक के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.
बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने मुलताई विधान सभा में अपने गृह ग्राम मगोना कला के बूथ क्रमांक 212 पर मतदान किया.
खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में मतदान के दौरान आशापुर में बीजेपी उप नेताप्रतिपक्ष विजय शाह और स्थानीय कांग्रेस नेता बसंत पवार के बीच हुई तीखी नोकझोंक.
बैतूल में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके और कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील की हैं. जबकि बैतूल शहर के शिवाजी वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर तैनात एक होमगार्ड सैनिक महेश दुबे की मौत हो गई. होमगार्ड आरक्षक जबलपुर का रहने वाला था.
बैतूल सीट पर इस बार कुल 17 लाख 34 हजार 849 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें 8 लाख 95 हजार 90 पुरुष मतदाता, जबकि 8 लाख 39 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, अन्य मतदाताओं की संख्या 28 है. बैतूल में इस बार कुल 2355 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 360 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. जिसके चलते प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है.
इस संसदीय क्षेत्र में बैतूल, घोड़ाडोंगरी, मुलताई, आमला, भैंसदेही, हरदा, टिमरनी और हरसूद विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें चार पर बीजेपी और चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. जिसके चलते इस सीट पर दोनों पार्टियों में बराबरी का मुकाबला नजर आता है. पिछले आम चुनाव में बीजेपी की ज्योति धुर्वे ने यहां कांग्रेस के अजय शाह को 97 हजार 317 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, इस बार बीजेपी ने धुर्वे का टिकट काटकर दुर्गादास उइके पर दांव लगाया है.