बैतूल। एमपी केपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को बैतूल पहुंचे. यहां उन्होंने खेड़ली बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शिवराज सरकार को किसान और जनता विरोधी करार दिया. कमलनाथ बोले सस्ती बिजली कर देना और किसानों के कर्ज को माफ करके क्या कोई मैंने पाप किया था या फिर कोई गुनाह किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वो अंतिम सांस तक जनता के साथ खड़े रहेंगे.
-
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बैतूल के खेड़ली बाजार (आमला) में विशाल जनसभा में शामिल। https://t.co/1AjxLZW43H
— MP Congress (@INCMP) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बैतूल के खेड़ली बाजार (आमला) में विशाल जनसभा में शामिल। https://t.co/1AjxLZW43H
— MP Congress (@INCMP) January 14, 2023Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बैतूल के खेड़ली बाजार (आमला) में विशाल जनसभा में शामिल। https://t.co/1AjxLZW43H
— MP Congress (@INCMP) January 14, 2023
भाजपा कर रही भ्रष्टाचार की राजनीति: बैतूल के खेडलीबाजार में आयोजित आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ शामिल हुए. कमलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, इतने वर्षों के शासन काल में यदि मध्यप्रदेश को कुछ मिला है तो भाजपा ने ग्राम पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार और घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य किया है.
देश की युवा पीढ़ी को सही हाथों में सौंपे: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, यहां के बुजुर्गों को देखकर मुझे अपनी जवानी याद आती है. ये मत सोचिएगा की जवानी नहीं रही, अभी तो मैं जवान हूं. आपके आशीर्वाद और प्यार से मैं अंतिम सांस तक आपके साथ खड़ा रहूंगा. हमारे प्रदेश-देश की संस्कृति जोड़ने की है. ऐसा कोई देश नहीं है जहां पर इतनी अधिक भाषाएं, जातियां, देवी देवता और त्योहार हो. आज पूरा विश्वास भारत की ओर देख रहा है और बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान की कॉपी भी कई देश कर रहे हैं. हमें यह सोचना है कि यह संविधान कहीं गलत हाथों में ना चला जाए? हमारे देश की संस्कृति की नींव टूट ना जाए? हमें यह भी सोचना है कि हम किन हाथों में देश की युवा पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं.
किसानों के कर्ज को माफ करना क्या गलत: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में ढाई महीने तो चुनाव और अन्य कार्यों में निकल गए. मुझे सिर्फ साढ़े 12 महीने का ही समय मिला था. उसमें भी मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या में नंबर 1, अत्याचार में नंबर 1 के रूप में मुझे मिला था. अगर मैंने किसानों का कर्जा माफ किया तो कौन सा पाप किया? यदि मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी तो कौन सा पाप किया? यदि मैंने गौशाला खोलने की बात कही तो कौन सा पाप किया?
जनता समझ रही है शिवराज की कलाकारी: उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह से पूछता हूं कि प्रदेश में घोषणा की मशीन चलाते तो यह जनता समझ रही है. भाजपा झूठ की राजनीति करती है. भाजपा ने जनता को महंगाई, बाल अपराध, व्यापमं घोटाला और भ्रष्टाचार सहित युवाओं को बेरोजगारी और घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि आशा उषा को सही मानदेय मिले. संविदा कर्मियों की मांग पूरी हो. आज हर वर्ग परेशान है. 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर है. कृषि नहीं सुधरी तो प्रदेश का क्या होगा? युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगा तो कैसे प्रदेश का भविष्य निर्माण होगा.
कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, वाहन के नीचे दबा कार्यकर्ता, लगाता रहा जिंदाबाद के नारे
भाजपा करेगी दबाव की राजनीति: चुनाव आते ही भाजपा पुलिस-पैसा और प्रशासन की बदौलत दबाव बनाने की राजनीति करेगी. भाजपा ने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का सिस्टम बना दिया है. यह लोग आपको गुमराह करेंगे, लेकिन यह आपको सोचना है कि आपको किसे चुनना है. मध्यप्रदेश की पहचान उद्योग, व्यापार से बनेगी ना की मंदिर और मस्जिद के नाम पर बहकाने से. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, मोदी ने पहले रोजगार देने का वादा किया लेकिन उसके बाद से उन्होंने युवाओं और किसानों का नाम लेना बंद कर दिया है.