बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के जनपद पंचायत शाहपुर के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन वारके ने सभी सचिव, रोजगार सहायक, पीसीओ एवं उपयंत्रियों के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की. साथ ही समुदायिक भवन , ग्राम चौपाल ,आंगनबाड़ी भवन, समुदायिक शौचालय, कपिल धारा हितैषी कूप, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, वन अधिकार पट्टे, पेंशन योजना आदि की प्रत्येक पंचायतवार समीक्षा भी की गई.
समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ कंचन वारके ने कहा कि ग्राम स्तर के सभी सचिव, रोजगार सहायक अपने-अपने उत्तरदायित्व को समझे और समय सीमा से काम पूरा करें. अन्यथा समय सीमा में काम पूरा न होने पर और काम के प्रति लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. साथ ही समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यो की पंचायत वार समीक्षा की. पंचायत प्रभारी उपयंत्रियों को पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यो की सतत मॉनिटरिंग की जाए जिससे कार्य को गति मिले सकें.
वहीं शासन की योजनाओं के लाभ के लिए प्रत्येक पात्र हितग्राही का अनिवार्य रूप से बैंक में खाता खोला जाए, और समय पर वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राही को दिया जाए. पीएम आवास के अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए. समीक्षा के दौरान पंचायत निरीक्षक वीरेंद्र मानकर , एई आरईइस एम बी पाटकर , बीसी स्वच्छता मिशन मनोज चौधरी , इंजीनियर सियाकांत बरखने , एसई राधेश्याम नावरे , एसई महेश कीर ,ब्रज इरपाचे सहित समस्त सचिव, रोजगार सहायक मौजूद थे.