बैतूल। पानी की तलाश में गांवों के आस-पास अकसर जंगली जानवरों को देखा जाता है, जिस कारण ग्रामीणों को वन प्राणियों से दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं. बीते दो सप्ताह में करीब आधा दर्जन ग्रामीण जंगली जानवरों के हमले के शिकार हुए हैं.
भैसदेही रेंज के गौखाम गांव में पानी लेकर लौट रहे एक वृद्ध पर लकड़बग्घे ने हमला बोल दिया. लेकिन वृद्ध किसान ने बहादुरी दिखाई और वह लकड़बग्घे से लड़ गया. वृद्ध ने हमलावर जानवर के दोनों जबड़े पकड़ लिए और उसे नीचे गिराकर उस पर बैठ गया. लकड़बग्घे के हमले से घायल होने के बावजूद वृद्ध ने हार नहीं मानी.
करीब बीस मिनट तक चले इस संघर्ष में वृद्ध के हाथ, चेहरे और पैर में लकड़बग्घे के काटने से कई जख्म आए है. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वृद्ध की मदद की. लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से वृद्ध को लकड़बग्घे के चंगुल से बचाया गया, जिसकी चोट से लकड़बग्घा की मौत हो गई.
घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वृद्ध को एंटी रैबीज के डोज दिए जा रहे है. वन विभाग ने वृद्ध को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.