ETV Bharat / state

बैतूल में युवक पर तीन-चार लोगों ने की फायिरंग, एक गोली सीने में लगी - बैतूल में गोली लगने से युवक घायल

बैतूल जिले में तीन-चार लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. एक गोली उसके सीने में लगी है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Three-four people fired at youth)

Three-four people fired at youth
बैतूल में गोली लगने से युवक घायल
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:22 PM IST

बैतूल। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सेलगांव में एक युवक पर 3 फायर हुए, जिसमें 1 गोली युवक के सीने में लगी. घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सेलगांव निवासी 25 साल के युवक अशोक कवड़े अपने काम गन्ना की कटाई के लिए खेत जा रहा था. इस दौरान गांव में एक बोलेरो जीप पहुंची और इसमें सवार तीन-चार लोग नीचे उतरे और उन्हें फायर करना शुरू कर दिया.

पुलिस पहुंची अस्पताल : अशोक ने बताया कि तीन फायर किए गए, जिसमें एक गोली उसके सीने में लगी है. अशोक को स्थानीय ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए. उन्होंने पुलिस को कारतूस का खाली कैप सौंपा है. घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से बातचीत कर घटना की जानकर ली. मर्सकोले ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि घायल युवक से विस्तृत बातचीत करने के बाद ही घटना की वजह पता चल सकेगी.

जमीनी विवाद में किसान परिवार ने पीया कीटनाशक, दंपत्ति समेत बच्चे अस्पताल में भर्ती, पति की हालत गंभीर

युवती को गोली मारी, खुद सुसाइड किया : उधर, सागर जिले के खिमलासा थाना के इनायतपुर गांव में एक युवती को अगवा कर गोली मारने और फिर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को जबरन उसके घर से उसके छोटे भाई के साथ उठाकर ले गया और एक सुनसान खेत पर बहस और मारपीट के बाद उसको गोली मार दी, जो युवती के पीठ पर लगी और फिर खुद को गोली मार ली. युवती का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. (three-four people fired at youth)

बैतूल। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सेलगांव में एक युवक पर 3 फायर हुए, जिसमें 1 गोली युवक के सीने में लगी. घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सेलगांव निवासी 25 साल के युवक अशोक कवड़े अपने काम गन्ना की कटाई के लिए खेत जा रहा था. इस दौरान गांव में एक बोलेरो जीप पहुंची और इसमें सवार तीन-चार लोग नीचे उतरे और उन्हें फायर करना शुरू कर दिया.

पुलिस पहुंची अस्पताल : अशोक ने बताया कि तीन फायर किए गए, जिसमें एक गोली उसके सीने में लगी है. अशोक को स्थानीय ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए. उन्होंने पुलिस को कारतूस का खाली कैप सौंपा है. घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से बातचीत कर घटना की जानकर ली. मर्सकोले ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि घायल युवक से विस्तृत बातचीत करने के बाद ही घटना की वजह पता चल सकेगी.

जमीनी विवाद में किसान परिवार ने पीया कीटनाशक, दंपत्ति समेत बच्चे अस्पताल में भर्ती, पति की हालत गंभीर

युवती को गोली मारी, खुद सुसाइड किया : उधर, सागर जिले के खिमलासा थाना के इनायतपुर गांव में एक युवती को अगवा कर गोली मारने और फिर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को जबरन उसके घर से उसके छोटे भाई के साथ उठाकर ले गया और एक सुनसान खेत पर बहस और मारपीट के बाद उसको गोली मार दी, जो युवती के पीठ पर लगी और फिर खुद को गोली मार ली. युवती का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. (three-four people fired at youth)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.