बैतूल। मुलताई नगर सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों शराब की अवैध बिक्री चरम पर है. एक तरफ जहां हाइवे के ढाबों पर खुलेआम शराब परोसी एवं बेची जा रही है. वहीं ग्रामीण अंचलों में भी शराब की आसानी से उपलब्धता है. पुलिस लगातार अवैध शराब पकड़कर प्रकरण बना रही है, लेकिन शराब ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे अवैध शराब का कोरोबार रुकने की जगह और बढ़ रहा है.
बुधवार को ही पुलिस ने फोरलेन रोड पर भिलाई के पास हाइवे हेवन ढाबे पर अवैध रूप से बिक्री की जा रही शराब पकड़ी है. पुलिस के अनुसार अंग्रेजी शराब, देसी शराब और बीयर सहित कुल पांच हजार की शराब जब्त कर धनराज पिता गुलाब पंवार पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मामला सामने आने से साफ है कि हाइवे के ढाबों पर भी जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. लेकिन पुलिस ढाबे के कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर देती है.
पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के मामले में सीधे आबकारी ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन वर्तमान में पुलिस छोटे-मोटे लोगों पर ही प्रकरण दर्ज कर रही है, जबकि शराब कहां से बिक्री स्थल तक पहुंची इसकी भी पूछताछ कर आबकारी ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए.