ETV Bharat / state

बैतूल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, रतलाम में पैसों के लेनदेन में युवक ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:58 PM IST

महिला बाल विकास अधिकारी और शहर की सभी आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कोरोना काल में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है. तो वहीं रतलाम के आलोट नगर में पैसे के लेनदेन के मामले में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Anganwadi workers honored
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

बैतूल/रतलाम। आमला सारणी में मनोज वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप और डीएक्स जिम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के महिला बाल विकास अधिकारी और शहर की सभी आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कोरोना काल में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी मनोज वाधवा ने कहा कि कोविड-19 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिना डरे अपनी कार्य की जिम्मेदारी को निभाया है. सरकार की जानकारियों को घरों तक पहुंचाने का काम किया है. घर-घर तक मास्क वितरण किया है. इनके द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

लॉकडाउन के समय में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी को बिना डरे निभाया था. जिससे यह सभी महिलाएं सम्मान की हकदार हैं. आयोजित कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार कालमेघ ने सैकड़ों मास्क, वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप को वितरण के लिए भी भेंट किए.

युवक ने की आत्महत्या

रतलाम के आलोट नगर में पैसे के लेनदेन के मामले में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आलोट नगर के ऊपरी टोली के रहने वाले युवक ने लेनदेन के मामले से तंग आकर घर पर ही फांसी लगा ली. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उप निरीक्षक दिव्या पाराशर ने बताया कि महेश उर्फ कालू अपने घर पर दुपट्टे से लोहे के डिब्बे पर चढ़कर लटक गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे मृतक को सिविल अस्पताल आलोट पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Youth hanged in Ratasam
रतसाम में युवक ने लगाई फांसी

बैतूल/रतलाम। आमला सारणी में मनोज वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप और डीएक्स जिम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के महिला बाल विकास अधिकारी और शहर की सभी आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कोरोना काल में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी मनोज वाधवा ने कहा कि कोविड-19 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिना डरे अपनी कार्य की जिम्मेदारी को निभाया है. सरकार की जानकारियों को घरों तक पहुंचाने का काम किया है. घर-घर तक मास्क वितरण किया है. इनके द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

लॉकडाउन के समय में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी को बिना डरे निभाया था. जिससे यह सभी महिलाएं सम्मान की हकदार हैं. आयोजित कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार कालमेघ ने सैकड़ों मास्क, वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप को वितरण के लिए भी भेंट किए.

युवक ने की आत्महत्या

रतलाम के आलोट नगर में पैसे के लेनदेन के मामले में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आलोट नगर के ऊपरी टोली के रहने वाले युवक ने लेनदेन के मामले से तंग आकर घर पर ही फांसी लगा ली. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उप निरीक्षक दिव्या पाराशर ने बताया कि महेश उर्फ कालू अपने घर पर दुपट्टे से लोहे के डिब्बे पर चढ़कर लटक गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे मृतक को सिविल अस्पताल आलोट पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Youth hanged in Ratasam
रतसाम में युवक ने लगाई फांसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.