बैतुल। जिले में लगातार हो रही बारिश से चन्दोरा और पारसडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया है. दोनों डैम के गेट खोले जाने से ताप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदी किनारे बसे जिले के दर्जनों गावों में हाई अलर्ट जारी कर सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए गए है.
बता दें कि ताप्ती का जलस्तर बढ़ने से बैतूल सहित बुरहानपुर जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चन्दोरा डैम के 8 गेट आधा-आधा फीट खोले गए है, जिससे 34.22 क्युसेक मीटर प्रति सेकेंड और पारसडोह डैम के 6 गेट आधा-आधा फीट तक खोले गए है, जिससे 375 क्युसेक मीटर प्रति सेकंड के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा रहा है.
बता दें कि बैतूल जिले में पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.