बैतूल। जिले के रानीपुर क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई. रानीपुर और आसपास के इलाकों में चार घंटे में दो इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश का पानी इतना तेज था कि कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. जिसमें एक टैंकर खिलोने की तरह बहता नजर आया.
तेज बारिश लोग अब परेशान नजर आ रहे हैं. रानीपुर इलाके के सीता कामथ, छुरी, महकार गांव बुरी से तरह प्रभावित हुए है. वहीं देनवा नदी उफान पर है. जिसके चलते स्कूलों और पंचायत भवनों सहित घरों में भी पानी घुस गया.
जिले में बीते कुछ दिनों से कई इलाकों में अचानक मौसम करवट ले रहा है और मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते आम जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.