ETV Bharat / state

Heavy Rain in Betul: जान जोखिम में डालकर उफनती नदी का पुल पार कर रहे ग्रामीण और स्कूली बच्चे, सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम - एमपी वेदर रिपोर्ट

बैतूल जिले में बारिश के चलते वर्धा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. यहां पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं. लोग जान जोखिम में डालकर नदी का पुल पार कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ स्कूली बच्चे भी दिखाई दिये. पुलिया पर इन लोगों को रोकने के लिए ना तो कोई बैरियर बनाया गया है और ना ही किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. (Heavy Rain in Betul)

Heavy Rain in Betul
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:20 AM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांवों का जिले से संपर्क टूट गया है. नदी नाले उफान पर हैं. जिले के मुलताई में उफनती नदी के पुल पर पानी ऊपर से बह रहा है और ग्रामीण स्कूली बच्चों के साथ जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते नजर आए. लोगों को रोकने के लिए प्रशासन या पुलिस द्वारा कोई इंतेजाम नहीं किये गए. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने पुलिस कर्मियों को तैनात करने की बात कही है. इधर शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति तेज पानी में बीच पुलिया में चला गया था. बाद में एक व्यक्ति ने जैसे-तैसे उसे किनारे तक पहुंचाया.

जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग

MP Weather Update: मौसम विभाग का 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, नर्मदापुरम के लिये विशेष चेतावनी, 6 संभागों में वज्रपात की संभावना

वर्धा नदी उफान पर: बैतूल के मुलताई तहसील में कोंढर गांव से चिचिंडा गांव के बीच वर्धा नदी है. तेज बारिश के कारण वर्धा नदी उफान पर है. पुल के लगभग 3 फीट ऊपर से पानी जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण इस पुलिया को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. पुलिया पर इन लोगों को रोकने के लिए ना तो कोई बैरियर लगाया गया और ना ही किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

''पुलिस और प्रशासन की लोगों से अपील है कि पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में पुल पार ना करें. कई स्थानों पर होमगार्ड सैनिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वर्धा नदी पर भी पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी''. -सिमाला प्रसाद, एसपी बैतूल

(MP weather Report) (Heavy Rain in Betul) (Wardha river in Spate) (People crossing bridge of overflowing river in Betul)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांवों का जिले से संपर्क टूट गया है. नदी नाले उफान पर हैं. जिले के मुलताई में उफनती नदी के पुल पर पानी ऊपर से बह रहा है और ग्रामीण स्कूली बच्चों के साथ जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते नजर आए. लोगों को रोकने के लिए प्रशासन या पुलिस द्वारा कोई इंतेजाम नहीं किये गए. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने पुलिस कर्मियों को तैनात करने की बात कही है. इधर शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति तेज पानी में बीच पुलिया में चला गया था. बाद में एक व्यक्ति ने जैसे-तैसे उसे किनारे तक पहुंचाया.

जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग

MP Weather Update: मौसम विभाग का 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, नर्मदापुरम के लिये विशेष चेतावनी, 6 संभागों में वज्रपात की संभावना

वर्धा नदी उफान पर: बैतूल के मुलताई तहसील में कोंढर गांव से चिचिंडा गांव के बीच वर्धा नदी है. तेज बारिश के कारण वर्धा नदी उफान पर है. पुल के लगभग 3 फीट ऊपर से पानी जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण इस पुलिया को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. पुलिया पर इन लोगों को रोकने के लिए ना तो कोई बैरियर लगाया गया और ना ही किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

''पुलिस और प्रशासन की लोगों से अपील है कि पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में पुल पार ना करें. कई स्थानों पर होमगार्ड सैनिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वर्धा नदी पर भी पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी''. -सिमाला प्रसाद, एसपी बैतूल

(MP weather Report) (Heavy Rain in Betul) (Wardha river in Spate) (People crossing bridge of overflowing river in Betul)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.