ETV Bharat / state

अच्छी खबर: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, घोड़ाडोंगरी को मिली चार स्पेशल ट्रेनों की सौगात

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील से इंदौर के लिए 4 स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. जिनमें त्रिवेंद्रम-इंदौर स्पेशल ट्रेन, इंदौर-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन, हैदराबाद-निजामुद्दीन और निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण स्पेशल ट्रेन शामिल है. देखिए समय सारणी

Four special train run from ghoradongri tehsil betul
निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 12:22 PM IST

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील को फिर 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है. 9 माह बाद घोड़ाडोंगरी होकर इंदौर के लिए सीधी ट्रेन शुरू हो रही है. 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर और इंदौर-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन का घोड़ाडोंगरी पर भी स्टॉपेज दिया गया है. वहीं नए साल पर हैदराबाद-निजामुद्दीन और निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण स्पेशल ट्रेन भी शुरू होगी. यह ट्रेन भी घोड़ाडोंगरी में रुकेगी.

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को अब शुरू किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सुविधा हो रही है. रेलवे द्वारा 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है. त्रिवेंद्रम से इंदौर की ओर चलने वाली ट्रेन 13 दिसंबर रविवार से शुरू होगी. यह ट्रेन इंदौर की ओर जाने के लिए शाम 7 बजकर 56 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी. वहीं इंदौर से त्रिवेंद्रम जाने के लिए ट्रेन 15 दिसंबर मंगलवार से शुरू होगी. यह ट्रेन रात 12 बजकर 15 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी.

वहीं, जिले के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण दक्षिण एक्सप्रेस को 1 जनवरी से शुरू किया जा रहा है. दक्षिण एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जाने के लिए ट्रेन 12 बजकर 41 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी और 12 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली की ओर रवाना होगी. हैदराबाद जाने के लिए 12 बजकर 59 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी और 1 बजे रवाना होगी.

बैतूल जिले में दक्षिण एक्सप्रेस का समय (हैदराबाद-निजामुद्दीन 02721, 1 जनवरी 2021)

  • मुलताई आगमन 11:29 प्रस्थान 11:30
  • आमला आगमन 11:43 प्रस्थान 11:45
  • बैतूल आगमन 12:03 प्रस्थान 12:05
  • घोड़ाडोंगरी आगमन 12:41 प्रस्थान 12:42

निजामुद्दीन-हैदराबाद 02722, 3 जनवरी 2021 से

  • घोड़ाडोंगरी आगमन 12:59 प्रस्थान 13:00
  • बैतूल आगमन 13:46 प्रस्थान 13:48
  • आमला आगमन 14:06 प्रस्थान 14:08
  • मुलताई आगमन 14:24 प्रस्थान 14:25

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील को फिर 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है. 9 माह बाद घोड़ाडोंगरी होकर इंदौर के लिए सीधी ट्रेन शुरू हो रही है. 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर और इंदौर-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन का घोड़ाडोंगरी पर भी स्टॉपेज दिया गया है. वहीं नए साल पर हैदराबाद-निजामुद्दीन और निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण स्पेशल ट्रेन भी शुरू होगी. यह ट्रेन भी घोड़ाडोंगरी में रुकेगी.

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को अब शुरू किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सुविधा हो रही है. रेलवे द्वारा 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है. त्रिवेंद्रम से इंदौर की ओर चलने वाली ट्रेन 13 दिसंबर रविवार से शुरू होगी. यह ट्रेन इंदौर की ओर जाने के लिए शाम 7 बजकर 56 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी. वहीं इंदौर से त्रिवेंद्रम जाने के लिए ट्रेन 15 दिसंबर मंगलवार से शुरू होगी. यह ट्रेन रात 12 बजकर 15 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी.

वहीं, जिले के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण दक्षिण एक्सप्रेस को 1 जनवरी से शुरू किया जा रहा है. दक्षिण एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जाने के लिए ट्रेन 12 बजकर 41 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी और 12 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली की ओर रवाना होगी. हैदराबाद जाने के लिए 12 बजकर 59 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी और 1 बजे रवाना होगी.

बैतूल जिले में दक्षिण एक्सप्रेस का समय (हैदराबाद-निजामुद्दीन 02721, 1 जनवरी 2021)

  • मुलताई आगमन 11:29 प्रस्थान 11:30
  • आमला आगमन 11:43 प्रस्थान 11:45
  • बैतूल आगमन 12:03 प्रस्थान 12:05
  • घोड़ाडोंगरी आगमन 12:41 प्रस्थान 12:42

निजामुद्दीन-हैदराबाद 02722, 3 जनवरी 2021 से

  • घोड़ाडोंगरी आगमन 12:59 प्रस्थान 13:00
  • बैतूल आगमन 13:46 प्रस्थान 13:48
  • आमला आगमन 14:06 प्रस्थान 14:08
  • मुलताई आगमन 14:24 प्रस्थान 14:25
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.