बैतूल। घोड़ाडोंगरी के एक्सीलेंस स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) का सोमवार को पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे (Jyoti Dhurve) ने निरीक्षण किया. वह यहां पर लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित करने पहुंची थी, लेकिन खुद ज्योति धुर्वे बिना मास्क के लोगों के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल रहीं.
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान चला रही है, जिसके तहत भाजापा के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है कि वह लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें, लेकिन पूर्व सांसद लोगों को प्रेरित करने की जगह खुद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करती नजर आईं.
फ्री टीका लगवाओ-तबीयत बिगड़ी तो तुम जानो! आधी-अधूरी तैयारी से शुरू हुआ 'वैक्सीनेशन-महाअभियान'!
जिले में अनलॉक होने के बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. पहले की तरह ही अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी है. इसके बावजूद भी अगर जनप्रतिनिधि ही कड़ाई का पालन नहीं करेंगे, तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.