बैतूल। प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और काला बाजारी रोकने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने कदम उठाया है. विभाग ने प्याज व्यापारियों की स्टॉक लिमिट घटा दी है. अब प्याज के थोक कारोबारी 250 क्विंटल से ज्यादा प्याज का स्टॉक नहीं रख सकते. वहीं फुटकर विक्रेता 50 क्विंटल प्याज स्टोर कर सकता है.
बैतूल जिले में बीते दो सप्ताह में प्याज की कीमत तीन गुना तक बढ़ गई है. दो सप्ताह पहले प्याज के दाम 40 से 50 रुपये किलो था. अब प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गए है. प्याज के बढ़ते दामों के बाद हरकत में आए प्रशासन ने प्याज की उपलब्धता और कीमत की नियमित समीक्षा करने के साथ ही कालाबाजारी रोकने के दिशा में काम किया जा रहा है. बता दें कि बैतूल जिले में महाराष्ट्र और कर्नाटक से प्याज आता है. लेकिन अतिवृष्टि के चलते दोनों ही राज्यों में 70 प्रतिशत प्याज की फसल खराब हो चुकी है. फिलहाल प्याज के दाम कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. जब तक कि नई प्याज बाजार में नहीं पहुंचती.