बैतूल। बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलना ओबीसी महासभा के लिए महंगा पड़ गया, प्रशासन ने बिना अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए है.
दरअसल सोमवार को ओबीसी महासभा ने पंचायत कॉम्प्लेक्स की दुकानों को सील करने के विरोध में बिना प्रशासन को सूचना दिए रैली निकाली थी. प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं को तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने जमकर फटकार लगाई थी. जिसको लेकर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता भड़क गए और तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जहां पिछले 2 दिनों से सार्वजनिक स्थानों पर और सोशल मीडिया में महिला तहसीलदार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही है.
वहीं इन टिप्पणियों की जानकारी संज्ञान में आने पर राजस्व अधिकारी संघ के महिला तहसीलदार के पक्ष में खुलकर सामने आने की जानकारी मिल रही है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान के लिए प्रदर्शन के वीडियो खंगाले जा रहे हैं.
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. जिसमें रैली धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना देना अनिवार्य है. लेकिन ओबीसी महासभा ने रैली की बिना सूचना दिए ही प्रदर्शन किया था. मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर विचार किया जा रहा है. चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि तहसीलदार मैडम का पत्र मिलने पर प्रदर्शकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.